जन मुद्दे
घर में एक से ज्यादा चूल्हा और दरवाजे हैं तो? बिहार की जातीय जनगणना में पूछे जा रहे सवाल
घर में एक से ज्यादा चूल्हा और दरवाजे हैं तो? बिहार की जातीय जनगणना में पूछे जा रहे सवाल
सीएन, पटना। बिहार में बीते 7 जनवरी से जातिगत गणना चल रही है. प्रथम चरण की जातीय जनगणना में भवनों, मकानों और उसमें रहने वाले लोगों की संख्या नोट की जा रही है बीते 7 जनवरी से जातिगत गणना चल रही है. जातिगत और आर्थिक गणना की पूरी प्रक्रिया दो चरणों में पूर्ण होगी. जहां पहला चरण 21 जनवरी तक चलेगा, वहीं दूसरा चरण 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा. पहले चरण में लोगों के मकानों को सूचीबद्ध किया जा रहा है, जबकि दूसरे चरण में जाति आधारितऔर आर्थिक गणना होगी. लंबे अरसे से बिहार समेत देश के कई राज्यों में जातीय जनगणना की मांग हो रही थी. 2011 में जब जनगणना हुई थी, तब भी जातीय आधार पर रिपोर्ट तैयार हुई थी. हालांकि, तब इसे जारी नहीं किया गया था. बिहार से पहले राजस्थान और कर्नाटक में भी जातीय गणना हो चुकी है.