अल्मोड़ा
अवैध रूप से बने रिजार्ट, होटल, ढाबों को किसी न किसी का संरक्षण प्राप्तः सती
सीएन, अल्मोड़ा। उत्तराखंड प्रदेश सरकार के पूर्व दर्ज़ा राज्य मंत्री एडवोकेट केवल सती ने प्रेस को दिए गए अपने बयान में कहा कि रिजोर्ट में हुए अंकिता हत्या कांड ने उत्तराखण्ड के हर जिले में अवैध रूप से बने हुए रिजोर्ट होटल ढाबों की पोल भी खोल दी। सती ने कहा कि इससे पूर्व इन अवैध रूप से बने हुए रिजोर्ट होटल ढाबों को किसी न किसी का संरक्षण प्राप्त था इसलिए प्रशासन के चैकिंग के दौरान ही जनता को ये पता चला कि हर जिले में कितने रिजोर्ट होटल ढाबे सरकारी भूमि में बने हुए हैं। सती ने कहा कि जबकि ऐसे रिजोर्ट होटल ढाबे जब अवैध रूप से सरकारी भूमि में बन रहे धे तब उन्हें देखने वाला कोई नहीं था नहीं तो सरकारी भूमि में अवैध रूप से ये रिजोर्ट होटल ढाबे नहीं बन पाते। सती ने कहा कि सरकार को इस सम्बन्ध में स्पष्ट दिशा निर्देश जारी करने चाहिए और प्रशासन को भी हमेशा जागरूकता से निरन्तर ये अभियान जारी रखना चाहिए ताकि कोई भी अवैध रूप से सरकारी भूमि में रिजोर्ट होटल व ढाबे आदि ना बना सके।