चम्पावत
छापे मारी में टनकपुर आरटीओ कार्यालय मिला दुरस्त
सीएन, चम्पावत। जिलाधिकारी नरेद्र सिंह भंडारी के निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को जनपद अंतर्गत अपर जिला अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी चम्पावत अनिल कुमार चन्याल, लोहाघाट रिंकु बिष्ट द्वारा राजकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया।
अपर जिलाधिकारी द्वारा अपराह्न 12:50 बजे सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय, टनकपुर का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, टनकपुर एवं 2 प्रशासनिक अधिकारी, 3 प्रधान सहायक 3 वरिष्ठ सहायक तथा 1 डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेट उपस्थित पाए गए। उक्त के अतिरिक्त 1 मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जो कि 2 मई दुर्घटना में घायल होने से चिकित्सा अवकाश में है।
























































