जन मुद्दे
घोड़ाखाल-धुलई मार्ग को लोनिवि को हस्तांतरित करने की मांग को लेकर कमिश्नर को सौंपा मांंगपत्र
सीएन, नैनीताल। विकास खंड भीमताल के अंतर्गत 16 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत निर्मित 4 किमी घोड़ाखाल-धुलई मार्ग को लोनिवि को हस्तांतरित करने की मांग को लेकर ग्राम प्रधान महरागांव गणेश दत्त जोशी, प्रधान ऊषा व सामाजिक कार्यकर्ता पंकज बिष्ट ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को मांंगपत्र सौंपा। सौंपे गये पत्र में कहा गया कि मार्ग का निर्माण 16 वर्ष पूर्व हो चुका है। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बने इस मार्ग को ग्रामीण लगातार लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित करने की मांग कर रहे है लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है। मार्ग की सुध नही लेने से जहां मार्ग जीर्ण-शीर्ण हो चुका है, वहीं ग्रमीणों में रोष बना हुआ है। पत्र में यह भी कहा गया है कि उनके जिलाधिकारी रहते हुए मार्ग की सुध ली गई, लेकिन उसके बावजूद आज तक ग्रामीणों की मांग पूरी नही हो पाई। पंचायत प्रतिनिधियों ने आयुक्त से उम्मीद जताई है कि उनके कमिश्नर पद पर रहते घोड़ाखाल-धुलई मार्ग लोनिवि को हस्तांतरित किया जायेगा। कमिश्नर दीपक रावत ने आश्वासन दिया कि इस पर वह शीघ्रातिशीघ्र कार्यवाही करेंगे। इधर ग्राम प्रधान महरागांव गणेश दत्त जोशी ने बताया कि उक्त मार्ग को हस्तांतरण के लिए कई बार विभागों को बताया जा चुका है लेकिन विभागों के अधिकारियों ने आंखें मूद रखी है। जिससे मजबूर होकर कमिश्नर कार्यालय में दस्तक देने को मजबूर होना पडा।