जन मुद्दे
न्यूज़ पोर्टल्स पत्रकारों के हितों को किसी भी प्रकार प्रभावित नही होने दिया जाएगाः मुख्यमंत्री
सीएन, देहरादून। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज राज्य के कई पत्रकारों ने देहरादून सचिवालय में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान इम्पैनल्ड न्यूज़ पोर्टल्स के पत्रकारों ने सीएम धामी के समक्ष अपनी 7 सूत्रीय मांगों को रखा और विस्तार से पत्रकार हित मे चर्चा की। पत्रकारों की मांग पर सीएम ने मौखिक सहमति जताते हुए कहा कि न्यूज़ पोर्टल्स पत्रकारों के हितों को किसी भी प्रकार प्रभावित नही होने दिया जाएगा। जल्द ही इस मामले में एक बढ़िया नीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में कार्य कर रहे न्यूज़ पोर्टल्स के पत्रकारों को प्राथमिकता दी जायेगी।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार अरुण शर्मा ने पत्रकारों के विभिन्न मुद्दों और उनकी समस्याओं को सीएम के समक्ष रखा और कहा कि जिस तरह आज सोशल मीडिया का ट्रेंड विश्वभर में व्यापक रूप से फैल रहा है उससे हमारा राज्य उत्तराखंड भी अछूता नही रहा। यहां तक पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी न्यूज़ पोर्टल्स की महत्ता को अपना रहे है। मुलाकात के दौरान वरिष्ठ पत्रकार मनोज इष्टवाल ने कहा कि न्यूज़ पोर्टल्स की मॉनिटरिंग बेहद जरूरी है ताकि ये साबित हो सके कि सरकार की योजनाओं को बतौर पत्रकार कितनी प्राथमिकता दी गयी है। इसके अलावा न्यूज़ पोर्टल्स को लेकर कोई पॉलिसी भी बने और उसमे हर संगठन से एक पत्रकार को शामिल किया जाए। वरिष्ठ पत्रकार पंकज पंवार ने भी पत्रकारों के हितों और राज्य की विकास योजनाओं पर सीएम के साथ परिचर्चा की और पत्रकारों की मांगों को पूरा करने की अपील की। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने सभी सात सूत्रीय महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सूचना विभाग के अधिकारियों को जल्द कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। मुलाकात के दौरान सचिव सूचना अभिनव कुमार, महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान, प्रतिनिधि मंडल से वरिष्ठ पत्रकार मनोज इष्टवाल, अरुण शर्मा, पंकज पंवार, अजित काम्बोज, आशीष नेगी, अवधेश नौटियाल, रमन जायसवाल, अमित अमोली, राकेश बिजल्वाण, सोनू कुमार, रतन नेगी, चंदन कैंतुरा आदि शामिल रहे।