अल्मोड़ा
अब किसी भी परिवहन कार्यालय में अपने ड्राइविंग लाइसेंस को करा सकते हैं रिन्युवल
अब किसी भी परिवहन कार्यालय में अपने ड्राइविंग लाइसेंस को करा सकते हैं रिन्युवल
सीएन, अल्मोड़ा। संभागीय परिवहन अधिकारी अल्मोड़ा गुरदीप सिंह ने बताया कि आपका लाइसेंस किसी भी कार्यालय से बना है और वह ऑनलाइन हो चुका है तो आप किसी भी परिवहन कार्यालय में अपने लाइसेंस का नवीनीकरण करा सकते हैं। अपने लाइसेंस में नाम और पता भी बदल सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे लाइसेंस जो मेनुअल बनाए गए हैं उनको कार्यालय में आकर ऑनलाइन कराना होगा जिस के बाद उनको परिवहन कार्यालय से नंबर दिया जाएगा। उस नंबर पर के आधार पर वह अपने लाइसेंस को देश की किसी भी परिवहन कार्यालय में जाकर रिन्युवल अथवा नाम पता चेंज करा सकता है। उन्होंने बताया कि नए लाइसेंस बनाने के लिए व्यक्ति को किसी भी सीएससी सेंटर से लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना होता है जिसकी बाद उनको एक स्लॉट नंबर मिलता है जिसके आधार पर उनका परिवहन कार्यालय में ऑनलाइन टेक्स लिया जाता है। इस टेस्ट के आधार पर ही उनको लाइसेंस दिया जाता है।