जन मुद्दे
पाइंस से शटल सेवा उपलब्ध कराई जायः आयुक्त
सीएन, नैनीताल। आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत ने नैनीताल-भवाली मार्ग के बीच पाइन्स के समीप विगत दिनों हुऐ भूस्खलन का सोमवार को निरीक्षण करते हुए पाया की एक तरफ से भूस्खलन स्थल पर कार्य किया जा रहा है। जिस पर आयुक्त ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये हैं कि भूस्खलन मार्ग के दोनों तरफ से कार्य प्रारम्भ करते हुए मुक्तेश्वर-रामगढ़ की ओर से पैदल चल रहे व्यक्तियों और पाइन्स की ओर से पैदल आवाजाही कर रहे व्यक्तियों के लिए दोनों तरफ से मार्ग पर शटल सेवा के माध्यम से सुविधा उपलब्ध कराई जाए।























































