उत्तर प्रदेश
रक्षाबंधन : जिस दिन आप मनाएं रक्षाबंधन, जानें शुभ मुहूर्त और भद्रा समय
रक्षाबंधन : जिस दिन आप मनाएं रक्षाबंधन, जानें शुभ मुहूर्त और भद्रा समय
सीएन, काशी। इस साल भद्रा के कारण रक्षाबंधन दो दिन मनाया जा रहा है. देश के अधिकतर हिस्सों में 11 अगस्त दिन गुरुवार को रक्षाबंधन मनाया जाएगा और कुछ स्थानों पर 12 अगस्त को भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. 11 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा तिथि के प्रारंभ होते ही भद्रा लग जा रही है, जिस वजह से दोपहर तक राखी बांधने का मुहूर्त नहीं है. इस दिन शाम को राखी बांधने का मुहूर्त है. इस वजह से कुछ जगहों पर 12 अगस्त को भद्रा रहित मुहूर्त में सुबह के समय राखी बांधी जाएगी. स्थान के आधार पर सूर्योदय का समय तय होता है और वैसे ही तिथि भी तय होती है. जहां पर सूर्योदय के बाद सावन पूर्णिमा तिथि है, वहां पर 12 अगस्त को राखी बांधी जाएगी. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट बताते हैं कि 11 अगस्त को ही रक्षाबंधन मनाना उचित है क्योंकि काशी विश्वनाथ ऋषिकेष पंचांग के आधार पर सावन पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त प्रात: 09:34 बजे से लेकर 12 अगस्त प्रात: 05:58 बजे तक है. 12 को सूर्योदय पूर्व पूर्णिमा तिथि समाप्त हो जा रही है, इसलिए 11 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा तिथि में राखी बांधी जाएगी. 11 तारीख को भद्रा सुबह 09:34 बजे से लेकर शाम 04:26 बजे तक है. 11 अगस्त को शाम 04:26 बजे लेकर अगले दिन 12 अगस्त को प्रात: 05:58 बजे तक राखी बांधने का शुभ मुहूर्त है. दृक पंचांग के अनुसार, श्रावण पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10:38 बजे से लेकर 12 अगस्त को सुबह 07:05 बजे तक है. ऐसे में 12 अगस्त को सूर्योदय प्रात: 05:48 बजे हो रहा है और पूर्णिमा तिथि 07:05 बजे तक है. यहां पर उदयातिथि के आधार पर 12 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा तिथि प्राप्त हो रही है, इसलिए कई स्थानों पर 12 अगस्त को राखी बांधी जाएगी. 12 अगस्त को प्रात:काल में सौभाग्य योग है, यह दिन में 11:34 बजे तक है, लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि दुष्ट मुहूर्त सुबह 08:27 बजे से सुबह 09:20 बजे तक और दोपहर में 12:52 बजे से 01:45 बजे तक है. ऐसे में राखी बांधने का शुभ समय प्रात:काल से लेकर सुबह 08:27 बजे तक है.