उत्तर प्रदेश
जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की निर्मम हत्या के बाद पत्रकार जगत में आक्रोश, मास्टरमाइंड पकड़ने की मांग
उपजा प्रेस क्लब ने परिवार को दो करोड़ के मुआवजे की मांग उठाई, हरिद्वार सम्मेलन में भी उठी आवाज
सीएन, बरेली। सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेयी की हत्या पर उपजा प्रेस क्लब बरेली ने दुख जताया है तथा प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग की है। हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी, मास्टरमाइंड का खुलासा व परिवार को दो करोड़ मुआवजे की मांग की गई। इस बीच हरिद्वार में चल रहे एनयूजे के राष्ट्रीय सम्मेलन में भी इस मुद्दे को उठाया गया। इस घटना को लेकर बरेली में उपजा प्रेस क्लब ने शोक सभा का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे। उपजा प्रेस क्लब बरेली में हुई एक शोकसभा में अध्यक्ष डा. पवन सक्सेना ने कहा कि दैनिक जागरण के पत्रकार की हत्या बेहद दुखद घटना है। संस्था इसकी कड़ी निंदा करती है तथा प्रदेश सरकार से हत्यारों और इस घटनाकांड को रचने वाले मास्टरमाइंड लोगों को शीघ्र गिरफ्तार करने, दो करोड़ का मुआवजा व पत्नी को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग करती है। डा. पवन सक्सेना ने एनयूजे यूपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सक्सेना से बात की तथा बताया कि हरिद्वार में इस वक्त राष्ट्रीय सम्मेलन चल रहा है, जिसमें इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया गया है। पत्रकार हत्याकांड के खिलाफ पत्रकारों की संस्था कड़ा फैसला करेगी। डा. पवन सक्सेना ने कहा कि पत्रकारिता का पेशा दुनिया के दस सबसे खतरनाक पेशों में से एक है, सरकार को पत्रकार सुरक्षा कानून की चिंता करनी चाहिए। शोक सभा में उपस्थित पत्रकारों ने प्रदेश सरकार से इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग की। इस अवसर पर उपजा प्रेस क्लब के महामंत्री मुकेश तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र अटल,अनूप मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार जनार्दन आचार्य, निर्भय सक्सेना, अजय मिश्रा,शुभम ठाकुर, सुयोग्य सिंह, अशोक शर्मा, पुत्तन सक्सेना, विजय सिंह, अजय मिश्रा, प्रदीप सक्सेना, संजीव यादव, दीपक कुमार, इमरान खान, मोहम्मद शमी, सिटिल गुप्ता, नाजिया अंजुम, शिव शर्मा, अशोक शर्मा लोटा, राकेश सिसौदिया, हसीन दानिश आदि ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन महामंत्री व वरिष्ठ पत्रकार मुकेश तिवारी ने किया। सभी पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत को श्रद्धांजलि भी दी।













































