जन मुद्दे
मल्लीताल बैंड स्टेशन के समीप तेज बारिश से पड़ी दरारें, मौके पर पहुंचे अफसर
सीएन, नैनीताल। मानसून शुरू होते ही अब जगह-जगह मलबा और कई जगह दीवारें धंसने लगी है। जिसके चलते विभागीय अधिकारी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को मल्लीताल बैंड स्टेशन के समीप तेज बारिश के चलते फिर दरार पड़ने लगी। इसके चलते आने जाने वाले राहगीरों को भी कभी भी खतरा हो सकता है। जिस को लेकर सिंचाई विभाग व नगर पालिका के अधिकारियों ने सयुंक्त रूप से बैंड स्टैंड क्षेत्र का निरीक्षण किया। सिंचाई विभाग के अधिशासी अधिकारी केएस चौहान ने बताया की बारिश से झील का जलस्तर ऊपर नीचे होते रहता है जिसकी वजह से इसमें काफ़ी दबाव बना रहता है और मार्ग के ऊपर काफ़ी दबाव होने पर भी यह अब यह धीरे धीरे नीचे धस रहा है। कुछ हिस्सा दीवार का काफ़ी संवेदनशील बना हुआ है जो तेज बारिश होने पर धस सकता है। जिसके लिए पालिका प्रशासन से बैंड स्टेशन के मार्ग को बंद करने के लिए कहा गया है। अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि स्टेशन से लेकर कैपिटल सिनेमा हॉल तक झील किनारे का हिस्सा पूरी तरीके से लोगो के लिए बंद कर दिया है। धसे हुए मार्ग के निर्माण के लिए प्रस्ताव बना कर विभाग को भेजा जाएगा। इस दौरान अधिशासी अधिकारी नगरपालिका अशोक कुमार वर्मा, सहायक अभियंता डीडी सती, अपर सहायक नीरज तिवारी, पालिका सभासद भगवत रावत, कर निरीक्षक सुनील खोलिया, सूरज चौहान, मोहन सिंह चिलवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।