अल्मोड़ा
सोशल ऑडिट पैरा सभी ब्लॉक 20 अगस्त तक अनिवार्य रूप से निस्तारित करेः अंशुल
सीएन, अल्मोड़ा। मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह द्वारा सभी खंड विकास अधिकारियो के साथ ग्राम्य विकास कार्यक्रम मनरेगा एनआरएलएम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण मिशन अमृत सरोवर हर घर तिरंगा अभियान ओबीसी सर्वे तथा अन्य कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि ब्लॉक स्तर मे आम जन मानस की समस्या समाधान के लिए प्रत्येक बुधवार को तथा जहां सहायक समाज कल्याण अधिकारी उपलब्ध नहीं होंगे वहा अगले बृहस्पतिवार को जन समस्याएं सुनी जाएंगी। साथ ही सभी बीडीओ जनसुनवाई की सूचना अनिवार्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को उसी दिन शाम तक भेजेंगे। कहा कि एनआरएलएम मे बैंक क्रेडिट संबंधी प्रगति मे सुधार लाया जाए तथा पोर्टल की समस्या हेतु जिला मिशन प्रबंधक स्वयं इसका समाधान निकाले। कहा कि मनरेगा मे लंबित सोशल ऑडिट पैरा सभी ब्लॉक 20 अगस्त तक अनिवार्य रूप से निस्तारित करे। कहा कि अमृत सरोवर की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा अमृत सरोवर में 15 अगस्त को ध्वजारोहण की सम्पूर्ण तैयारी सुनिश्चित करे। निर्देश दिए कि मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम को अपडेट करे व्हाट्सप्प ग्रुप अनिवार्य रूप से 20 अगस्त तक बनाये तथा जियोटैग को नियत समय पर किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के निर्मित आवास का खंड विकास अधिकारी स्वयं निरिक्षण करे अवशेष आवास शीघ्र पूरे किए जाएं। निर्देश दिए कि हर घर तिरंगा अभियान की भी खंड विकास अधिकारी स्वयं मॉनिटरिंग करे तथा व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि लोगो को जागरूक करे तथा जनपद से उपलब्ध झंडो को ससमय वितरित करें। साथ ही झंडा संहिता का पालन करने हेतु भी जागरूकता लाई जाए। मनरेगा के माध्यम से 100 दिन का रोजगार प्राप्त करने वाले परिवार पीएम आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी घरों पर अनिवार्य रूप से तिरंगा लगाए जाय। बैठक मे जिला विकास अधिकारी केएन तिवारीए खंड विकास अधिकारी द्वाराहाट संतोष जेठी रानीखेत के ललित कुमार महावार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।