चम्पावत
देवीधुरा बग्वाली मेले को लेकर विद्युत, पांडाल आदि के टेंडर आमंत्रित
एडीएम हेमन्त कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में हुई बैठक
सीएन, चंपावत। अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में मां बाराही मंदिर परिसर देवीधुरा में लगने वाले आषाढ़ी मेले (बग्वाल मेले) के आयोजन की तैयारियों के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अपनी-अपनी तैयारियां पूर्ण कर ले। बैठक में पुलिस व्यवस्था को लेकर पुलिस उपाधीक्षक व मेला पुलिस अधिकारी ने अवगत कराया कि मेला क्षेत्रान्तर्गत 3 सेक्टर बनाए गए हैं। मेला क्षेत्र में पुलिस बल व अन्य फोर्स की तैनाती हेतु कार्यवाही की जा रही है। मेला अधिकारी व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत में अवगत कराया कि विद्युत, पांडाल आदि व्यवस्थाओं के टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। साथ ही 20 पर्यावरण मित्र मेला अवधि में तैनात किए जा रहे हैं। साथ ही मेले से संबंधित पोस्टर, बैनर आदि जिला पंचायत तथा मंदिर समिति द्वारा तैयार किए जा रहे हैं। अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आवश्यकता अनुसार पुलिस को सीसीटीवी कैमरा उपलब्ध करा दिया जाए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के ईई लोहाघाट को कहा कि झाड़ी सफाई, नाली की सफाई व सड़क से लगी दीवारों की मरम्मत कर लें, ताकि लोगो को मेले के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग लोहाघाट ने बताया कि पार्किग का कार्य गतिमान हैं, इसके साथ ही सड़कों के गड्ढे भरे जा रहे हैं। अधिशासी अधिकारी यूपीसीएल ने बैठक में अवगत कराया कि अस्थाई विद्युत संयोजन हेतु कार्यवाही की जा रही है। अपर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अतिथि एवं विश्राम गृह में पूर्व से ही सभी आवश्यक सफाई व्यवस्था आदि कर ली जाए। आबकारी विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि 12 अगस्त को पाटी तथा देवीधुरा की मदिरा की समस्त दुकानें बंद रहेंगी। इसके साथ ही मेला अवधि में आबकारी की एक टीम मेला क्षेत्र में तैनात रहेगी। प्रत्येक दिन रात्रि में दुकान सील रहेगी तथा यह सुबह के समय पर ही खुलेगी। साथ ही मेला अवधि के दौरान अवैध शराब बिक्री पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि मेला क्षेत्र मेले के दौरान दो एंबुलेंस तैनात रहेंगी। इस पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि मेला क्षेत्रान्तर्गत एक और अतिरिक्त एंबुलेंस तैनात की जाए। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा के अधिकारी मेला अवधि में तैनात रहेंगे तथा नियमित खाद्य सामग्री की जांच करेंगे। मेला अवधि के दौरान क्षेत्र के पेट्रोल पंपों पर 5 हजार लीटर डीजल तथा 3 हजार लीटर पेट्रोल आरक्षित रखा जाए। साथ ही गैस सिलेंडरों की भी अतिरिक्त व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविर लगाया जाएगा। इसके साथ ही सभी विभागों के स्टाल, प्रदर्शनी लगाए जाने पर भी चर्चा की गई। स्टाल व प्रदर्शनी के नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी रहेंगे। अपर जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी उरेडा को निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में लगाई जाने वाली सभी सोलर लाइटों को 5 अगस्त तक सुचारू अतिरिक्त स्थाई सोलर लाइट लगा ले। दुग्ध विभाग द्वारा मेला अवधि में दुग्ध पदार्थों की नियमित आपूर्ति की। मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालय भवनों के कक्ष उपलब्ध कराए जाएंगे। व्यायाम प्रशिक्षक की खेल प्रतियोगिताओं हेतु तैनात किए जाएंगे। पर्यटन विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि मेले का ऑनलाइन प्रचार प्रसार विभाग द्वारा किया जा रहा है। साथ ही खेल विभाग द्वारा बताया गया कि खेल प्रतियोगिताओं हेतु आवश्यक खेल सामग्री दी जाती है। अपर जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को 5 अगस्त तक सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत व मेलाधिकारी भगवत पाटनी, पुलिस उपाधीक्षक व मेला पुलिस अधिकारी विपिन चन्द्र पन्त, सहायक परियोजना निदेशक विमी जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जितेंद्र सक्सेना, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, ईई लोनिवि बीसी भण्डारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे व वर्चुअल माध्यम से उप जिलाधिकारी पाटी व मेला मजिस्ट्रेट मनीष बिष्ट, सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र वर्मा जुड़े रहे।