जन मुद्दे
बजट से किन चीजों के दाम गिरेंगे और क्या महंगा होने वाला
गरीबों को पांच किलो अनाज के साथ और पांच किलो अनाज दिया जाएगा
सीएन, नईदिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में देश का आम बजट पेश किया है. वित्त मंत्री ने इसे देश के अगले 25 साल का ब्लू प्रिंट बताया है. वित्त मंत्री ने बजट में कई सारे ऐलान किया है, जिसका आम आदमी पर सीधा असर होने वाला है. आइए जानते हैं बजट से किन चीजों के दाम गिरेंगे और क्या महंगा होने वाला है.
क्या हुआ सस्ता?
खिलौने
साइकिल
ऑटोमोबाइल
इलेक्ट्रिक वाहन
कुछ मोबाइल फोन के पार्ट्स
कैमरे के लेंस
क्या हुआ महंगा?
सिगरेट
विदेश से आने वाली चांदी की चीजें
देशी किचन की चिमनी
गरीबों को पांच किलो अनाज के साथ और पांच किलो अनाज दिया जाएगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण आज बजटश कर रही हैं जिसमें उन्होंने कई बड़े ऐलान किए हैं. इसमें नेचुरल फार्मिंग से लेकर सभी सेक्टर के लिए घोषणाएं की गई हैं. इसी कड़ी में उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को भी एक और साल बढ़ाने का ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद गरीबों को पांच किलो अनाज के साथ और पांच किलो अनाज दिया जाएगा. आपको बता दें कि भारत सरकार ने इस योजना की शुरुआत मार्च 2020 में कोरोना महामारी के दौरान की थी जिससे भारत में किसी को भी भूखा न सोना पड़े. इसमें गरीबों या जरूरतमंदों को 5 किलो मुफ्त अनाज दिया जाता है. सरकार की इस योजना के तहत 80 करोड़ गरीब लोगों को फ्री राशन का लाभ दिया जा रहा है. सरकार ने पहले इसे सितम्बर में बंद करने का प्लान किया था लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर दिसम्बर तक कर दिया गया और अब सरकार ने इसे एक साल के लिए बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. इसके तहत गरीब और जरूरत मंद लोग हर महीने 5 किलो अनाज पा सकते हैं. चूंकि यह योजना गरीबों के लिए लाई गई है, इसलिए बीपीएल कार्ड वाले परिवारों को ही इसके तहत लाभ मिल सकता है. इसके अलावा इस बजट में किसानों और युवाओं के लिए भी की घोषणाएं की गईं जिसमें वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि बच्चों और युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी. केंद्र सरकार पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये करेगी. सरकार कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता देगी.