खेल
हैंडबॉल व बास्केटबॉल प्रतियोगिता में नैनीताल पुलिस का शानदार प्रदर्शन, कप्तान ने किया सम्मानित
सीएन, नैनीताल। द्वितीय प्रादेशिक अंतर्जनपदीय व वाहिनी हैंडबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता में नैनीताल पुलिस के शानदार प्रदर्शन पर एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने टीमों को शुभकामनाएं दी हैं। कप्तान ने प्रत्येक खिलाड़ी को दिया ट्रैकशूट और स्पोर्ट्स शूज उपहार स्वरूप प्रदान किये। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेन्द्रनगर, टिहरी गढ़वाल के तत्वावधान में आयोजित द्वितीय प्रादेशिक अंतर्जनपदीय पुलिस व वाहिनी हैण्डबॉल क्लस्टर-2025 (हैण्डबॉल एवं बास्केटबॉल) प्रतियोगिता में हैंडबॉल इवेंट में नैनीताल पुलिस के खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए जनपद का नाम रोशन किया है। डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा विजेता टीम के साथ बहुदेशीय भवन हल्द्वानी स्थित अपने कार्यालय में भेंट कर टीम को शुभकामनाएं गई। साथ ही पुरस्कार के रूप में उत्साहवर्धन हेतु विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को ट्रैकशूट एवं स्पोर्ट्स शूज प्रदान करने की घोषणा की गई। मालूम हो कि अपर उप निरीक्षक दामोदर कापड़ी के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस टीम द्वारा प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया।आरक्षी गोकुल धपोला प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। नैनीताल पुलिस टीम में टीम लीडर अपर उपनिरीक्षक दामोदर कापड़ी, का. गोकुल धपोला, का. गोविंद मेहरा, फायरमैन नीरज बालीयान, का. सुनील टम्टा, का. दीपक रौतेला, का. बलवंत सिंह, का. अमित ठाकुर, फायरमैन विपिन कुमार, हेड का. संजय सुयाल, फायरमैन त्रिलोक बिष्ट का. संजय नेगी शामिल रहे। एसएसपी नैनीताल ने टीम के सभी खिलाड़ियों को निरंतर इसी तरह उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने हेतु आगामी प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल करने हेतु प्रेरित किया गया।

































































