उत्तराखण्ड
कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखी
पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र कश्मीर पंडितों पर हुए अत्याचारों पर बनी फिल्म देखकर रो पड़े
सीएन, देहरादून। उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून के राजपुर रोड स्थित एक निजी थियेटर में द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने पहुंचे।
इस दौरान कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी के साँथ पत्नी गीता धामी ने भी फिल्म देखी। धामी ने उत्तराखण्ड में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए मुख्य सचिव को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिए। इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री से फोन पर बात की और फिल्म के बेहतरीन निर्देशन पर बधाई दी। वहीं दूसरी और पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत कश्मीर के पंडितों पर हुए अत्याचारों के ऊपर बनी फिल्म देखकर रो पड़े, उन्होंने बताया कि 90 के दशक में जब कश्मीर आतंकवाद से जूझ रहा था और कश्मीर पंडितों को अत्याचारों के चलते पलायन करना पड़ रहा था उस समय उनके पास भी एक ऐसा किसका आया था जिसकी बरबस उन्हें याद आ गई। उन्होंने बताया कि किस प्रकार हिन्दू बेटियों के शरीर पर सिगरेट से पाकिस्तान जिंदाबाद लिख दिया था। उन्होंने निर्देशक अग्निहोत्री को धन्यवाद भी किया।
