Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड : मसूरी के बाद इसबार सरोवर नगरी नैनीताल में लगेगा चिंतन शिविर

शिविर में आधारभूत संरचना, निवेश बढ़ोत्तरी, आजीविका बढ़ाने व सुशासन थीम पर होगा मंथन

सीएन, नैनीताल। आगामी 25 से 27 अप्रैल तक सरोवर नगरी नैनीताल में मसूरी के बाद चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में विभिन्न विशेषज्ञों के साथ ही नीति आयोग के प्रतिनिधि, निवेशक, प्रशासनिक अधिकारी आदि प्रतिभाग करेंगे। चिंतन शिविर के आयोजन की पूर्व तैयारी को लेकर बुधवार को प्रमुख सचिव नियोजन विभाग उत्तराखण्ड शासन आर मीनाक्षी सुंदरम ने नैनीताल पंहुचकर आयोजन के पूर्व तैयारियां एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रमुख सचिव ने डा.आर.एस. टोलिया प्रशासनिक अकादमी नैनीताल पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक कर आयोजन के संबंध में विभिन जानकारी लेते हुए आवश्यक तैयारियों के निर्देश अधिकारियों को दिये। इस दौरान प्रमुख सचिव ने एटीआई के महानिदेशक डा. बी.पी पाण्डे के साथ भी बैठक कर आयोजन के संबंध में विचार विर्मश किया साथ ही उन्होंने चिंतन शिविर के आयोजन को लेकर प्रशासनिक अकादमी परिसर व विभिन्न ब्लॉकों का भी निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाए जाने हेतु सरकार निरंतर रूप से कार्य कर रही है। सरकार उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाए जाने हेतु किसी भी प्रकार से कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती। प्रदेश का विकास किस प्रकार से हो इसी को देखते हुए 2 वर्ष पूर्व देहरादून के मसूरी में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया था अब यह चिंतन शिविर नैनीताल में आयोजित किया जा रहा है। चिंतन शिविर में उत्तराखण्ड में आधारभूत संचरना में किस प्रकार से बृद्धि की जा सके, राज्य अधिक से अधिक लोग अपना निवेश किस प्रकार से कर सकें, तथा यहाँ के लोगों की आजीविका को बढ़ाने व साधन बढ़ाए जाने हेतु किस प्रकार की रणनीति तैयार की जाए इस पर विचार विमर्श व मंथन के साथ ही राज्य में सुशासन लाने के लिए किस प्रकार की रणनीति तैयार की जाय इन थीम पर शिविर में मंथन किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी वन्दना, निदेशक नियोजन उत्तराखंड मनोज पंत, मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे, अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान, विवेक राय, सचिव जिला विकास प्राधिकरण विजयनाथ शुक्ल, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING