उत्तराखण्ड
नैनीताल, चमोली, पिथौरागढ़, देहरादून में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट
नैनीताल में नालो से झील में गई गंदगी ने एक बार फिर विभागों की सफाई की पोल खोली
सीएन, देहरादून/नैनीताल। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 2 जुलाई तक मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तराखंड में अगले 5 दिनों में जनपद स्तरीय मौसम की चेतावनी जारी करते हुए बताया गया है कि उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है लिहाजा येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज यानी 28 को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा 29 जून को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है । जबकि देहरादून नैनीताल चंपावत तथा पौड़ी जनपद में भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा 30 जून को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चमोली जनपद में भारी बारिश की चेतावनी है और 1 जुलाई को रुद्रप्रयाग चमोली बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है 2 जुलाई को सामान्य मौसम की संभावना जताई गई है। नैनीताल नगर में भी पालिका सहित अन्य सरकारी एजंसियों की लापरवाही उजागर हुई है। बीती रात से रूक-रूक कर हो रही वर्षा के कारण यहां जगह-जगह नालियां चोक होने का सिलसिला जारी है। कई सड़के उधड़ गई। सीवरों के चैम्बरों से पानी बाहर आने से गंदा पानी झील में समा गया। विभिन्न नालो से झील में गई गंदगी विभागों की सफाई व्यवस्था की पोल खोल रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार यहां अगले 24 घंटे में तेज वर्षा हो सकती है। इधर वर्षा शुरू होने के बाद अब सैलानियों की वापसी भी होने लगी है। पर्यटकों के साथ ही पर्यटक वाहनों की कमी से सोमवार को नगर की सड़कों में जाम भी कम लगा।