अल्मोड़ा
अल्मोड़ा : नंदादेवी मेला एक सितंबर से, दो को करेंगे कदली वृक्ष को आमंत्रित
अल्मोड़ा : नंदादेवी मेला एक सितंबर से, दो को करेंगे कदली वृक्ष को आमंत्रित
सीएन, अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में ऐतिहासिक नंदादेवी मेले की तैयारियों तेज हो गई है। इस बार नगर में एक सिंतबर को नंदा देवी मेले का शुभारंभ होगा। जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम एलआरसाह रोड स्थित एडम्स इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित होंगे। शनिवार को नंदादेवी मंदिर परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में मेले के मुख्य संयोजक ने बताया कि एक सितंबर को गणेश पूजा के साथ मेले का शुभारंभ होगा और दो सितंबर को धार की तूनी जाकर कदली वृक्ष को आमंत्रण दिया जाएगा। तीन सितंबर को कदली वृक्षों को विधि-विधान के साथ मुख्य बाजार होते हुए नंदादेवी मंदिर लाया जाएगा। इसके बाद चंद वंशीय राजा और उनके परिवार द्वारा पूजा अर्चना की जाएगी। सात सितंबर को शाम चार बजे नंदादेवी मंदिर परिसर से मां नंदा-सुंनदा के डोले के साथ शोभा यात्रा निकलेगी। इसी के साथ मेले का समापन होगा। सात दिवसीय नंदादेवी मेले में इस बार विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। इसके लिए मेला समिति की ओर से तैयारियों जोरों पर है। मेला समिति के सांस्कृतिक संयोजक ताराचंद्र जोशी ने बताया कि इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एलआरसाह रोड स्थित एडम्स इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित होंगे। जिसमें लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों की कलाकार प्रस्तुति देंगे। मेला समिति की ओर से नंदादेवी मेले को भव्य रूप देने के लिए कुमाउनी हिन्दी गायन प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन 20 अगस्त से गीता भवन में आयोजित किये जाएंगे। साथ ही हास्य व्यंग्य, मेहंदी, डांस, फैंसी ड्रेस आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। मेले के मुख्य संयोजक मनोज सनवाल, मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा, सांस्कृतिक संयोजक तारा चंद्र जोशी, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, अर्जुन बिष्ट, मुन्ना वर्मा, अमरनाथ सिंह नेगी, कमलेश पांडे, हरीश बिष्ट, कुलदीप मेर, रवि गोयल, गीता मेहरा, वैभव पांडे, बिमला बोरा, अमन नज्जौन, परितोष जोशी, दिनेश गोयल, मीना भैसोड़ा, राधा तिवारी, गंगा जोशी, पुष्पा सती, सुमन बोरा, अल्का नज्जौन, रीतू पंत, नीमा देवी, जीवन नाथ वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।