Connect with us

उत्तराखण्ड

बालप्रहरी की 118 वीं आनलाइन कार्यशाला, कक्षा 1 के बच्चे ने किया राष्ट्रीय कार्यक्रम का संचालन

बालप्रहरी की 118 वीं आनलाइन कार्यशाला, कक्षा 1 के बच्चे ने किया राष्ट्रीय कार्यक्रम का संचालन

सीएन, अल्मोड़ा। अल्मोड़ा से प्रकाशित बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी तथा बालसाहित्य संस्थान अल्मोड़ा द्वारा आयोजित 1118 वे ऑनलाइन कार्यक्रम का संचालन के.डी.पी.एस. जामौ,अमेठी,उत्तर प्रदेश के कक्षा 1 के छात्र आयुष श्रीवास्तव ने किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हीरावती माधवानदं जोशी सरस्वती विहार शांतिपुरी,ऊधमसिंहनगर की कक्षा 3 की छात्रा अपेक्षा जोशी ने किया। जबकि विशिष्ट अतिथि बतौर राजकीय बालिका इंटर कालेज श्रीनगर,पौड़ी की कक्षा 6 की छात्रा ने अपना दमदार भाषण दिया। 3 चरणों में हुई अभिव्यक्ति कार्यशाला में भारत के विभिन्न राज्यों के 48 बच्चों ने कहानी,कविता,संस्कृत श्लोक,दोहा,चुटकुले आदि विधाओं में अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में प्रतिदिन जुड़ने वाले जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली के प्राचार्य आकाश सारस्वत, पूर्व आयकर आयुक्त एवं वरिष्ठ बालसाहित्यकार श्याम पलट पांडेय(अहमदाबाद), बागेश्वर के जिला शिक्षा अधिकारी विनय कुमार, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खंडवा,म.प्र. के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. अशोक कुमार नेगी, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्याम नारायण श्रीवास्तव(छत्तीसगढ़), गंगा आर्या(पिथौरागढ़) , द्वारीखाल के खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्रसिंह नेगी, कामेश्वरी सिंह (गुड़गांव), नरेंद्रपाल सिंह आदि ने छोटे बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की।
बालप्रहरी के संपादक एवं बालसाहित्य संस्थान अल्मोड़ा के सचिव उदय किरौला ने बताया कि कोरोना काल से प्रारंभ ऑनलाइन कार्यशालाओं में भारत के 16 राज्यों के लगभग 3500 बच्चे जुड़े हैं, जिनमें से लगभग 200 बच्चे सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक लगभग 900 बच्चे संचालक एवं अध्यक्ष तथा 600 बच्चे विशिष्ट अतिथि बतौर अपनी अभिव्यक्ति दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन कार्यशाला के साथ ही भारत के विभिन्न राज्यों में 5 दिवसीय 311 बाल लेखन कार्यशालाओं का आयोजन अभी तक किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कार्यशाला सप्ताह में 5 दिन चलती है। जिसमें लगभग 36 विधाओं में बच्चे प्रतिभाग करते हैं। कार्यशाला के माध्यम से बच्चों की झिझक दूर करने,उन्हें अभिव्यक्ति का अवसर देने का प्रयास किया जाता है। प्रतिदिन मुख्य अतिथि बतौर वैज्ञानिक, साहित्यकार,शिक्षक एवं जागरूक अभिभावक बतौर एक सीनियर साथी को बच्चों से संवाद करने के लिए आमंत्रित किया जाता है। उनके अनुसार औनलाईन कार्यक्रम को शिक्षा अधिकारियों, शिक्षकों व जागरूक अभिभावकों का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने जागरूक अभिभावकों एवं शिक्षकों से बच्चों को बालप्रहरी से जोड़ने की अपील की है।औनलाईन गतिविधियों से जुड़ने के लिए वाट्सअप नंबर 9412162950 पर अपना नाम कक्षा स्कूल स्थान आदि लिखकर कार्यशाला में जुड़ने कि सहमति देनी है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING