उत्तराखण्ड
कुविवि ने ग्राफीन से एंटी वायरल पेंट्स के निर्माण में सफलता हासिल की
सीएन, नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी रसायन विज्ञान विभाग के प्रो. नंद गोपाल साहू एवं उनकी टीम डॉक्टर मनोज काराकोटी, डॉक्टर संदीप पांडे, डॉक्टर सुनील ढाली, चेतना तिवारी एवं आईआईटी ग्वालियर के प्रो. अनुराग श्रीवास्तव के साथ वेस्ट प्लास्टिक से ग्राफीन से एंटी वायरल पेंट्स का निर्माण किया है। यह पेंट विभिन्न प्रकार के वायरस को बेस्ट करता है। इस कार्य पर टीम को भारत सरकार द्वारा पेटेंट प्रदान किया गया है। इसका पत्र आज पेटेंट ऑफिस भारत सरकार ने जारी किया है। टीम की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. एनके जोशी शोध निदेशक प्रो. ललित तिवारी, निदेशक डीआईसी प्रो. संजय पंत, डीन साइंस प्रो. एबी मेलकानी, डॉक्टर आशीष तिवारी, डॉक्टर महेश आर्य, प्रो. चित्रा पांडे, डॉक्टर गीता तिवारी, प्रो पुष्पा कुमाऊं विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के प्रो नंद गोपाल साहू एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है तथा इसे विश्वविद्यालय का गौरव बताया है। प्रो. साहू की टीम पूर्व में भी भारतीय तथा ऑस्ट्रेलियन पेटेंट हासिल कर चुकी है। प्रो, एसएस बर्गली सहित कुमाऊं यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन कूटा ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है तथा इससे विश्वविद्यालय का गौरव बताया है। प्रो. साहू की टीम पूर्व में भी भारतीय तथा ऑस्ट्रेलियन पेटेंट हासिल कर चुकी है।