अल्मोड़ा
राशन कार्ड समर्पित किये जाने की समयावधि बढ़ाई
सीएन, देहरादून। प्रदेश में चले रहे “अपात्र को ना- पात्र को हां” अभियान के अन्तर्गत अपात्र राशनकार्ड धारकों को अपना राशनकार्ड समर्पित किये जाने की समयावधि को मुख्यमंत्री धामी के निर्देशानुसार बढाया गया है।आयुक्त,खाद्य नागरिक आपूर्ति सचिन कुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में अपात्र को ना पात्र को हां अभियान के अन्तर्गत अपात्र राशनकार्ड धारकों को अपना राशनकार्ड समर्पित किये जाने हेतु 31 मई का समय निर्धारित किया गया था जिसे. अब बढ़ाकर 30 जून 2022 कर दिया गया है ।


















































