अल्मोड़ा
वनाग्नि रोकने को सर्तक रहे वन विभाग व ग्रामीण- तिवारी
सीएन, अल्मोड़ा। हवालबाग क्षेत्र ग्रामसभा अथरमणी में वन विभाग द्वारा संचालित वन अग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र की जनता से वनाग्नि जॆसी घटनाओं के प्रति सर्तक ऒर सजग रहने की अपील की और वहीं वन विभाग के कर्मचारियों से जनता के बीच सामांजस्य बनाकर ऎसी घटनाओं की रोकथाम उठाने के लिए धरातलीय स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए भी क्षेत्र की जनता को आश्वासन दिया।इस अवसर पर तिवारी के साथ अल्मोड़ा जन अधिकार मंच संयोजक त्रिलोचन जोशी, पूर्व प्रधान , दुगालखोला एंव राष्ट्रीय प्रशिक्षक, सेवादल शसंजय दुर्गापाल, क्षेत्र की सरपंच निशा जोशी,वन बीट अधिकारी आरक्षी पूनम पन्त, दिनेश मठपाल , मोहित पाण्डेय, हेम जोशी, नीमा जोशी , गीता रावत , प्रेमा डंगवाल , बीना मेहरा, गीता बिष्ट, सुनीता भण्डारी , दीपा उप्रेती , पवन पन्त सहित क्षेत्र की अनेक महिलाऎं उपस्थित रही।