उत्तराखण्ड
रणजीत के गंभीर आरोप के बाद हरीश ने फेसबुक पर डाली भावनात्मक पोस्ट
रणजीत के गंभीर आरोप के बाद हरीश ने फेसबुक पर डाली भावनात्मक पोस्ट
सीएन, नैनीताल। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के बीच आपसी गुटबाजी अब सतह पर आ गई है जबरदस्त गुटबाजी से जूझ रही कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत ने गत दिवस पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर चुनाव में टिकट के नाम पर बड़ी रकम जुटाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद हरदा ने फेसबुक पोस्ट के जरिये स्वयं पर लगे गंभीर आरोपों पर भावनात्मक पोस्ट डालते हुए खुद के निष्कासन की मांग कर दी है। हरीश रावत ने कहा कि पद और पार्टी टिकट बेचने का आरोप बेहद गंभीर है। यह आरोप ऐसे व्यक्ति पर लगा है जो कि मुख्यमंत्री रहा, प्रदेश अध्यक्ष रहा, महासचिव रहा। साथ ही कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य भी है। और कांग्रेस पार्टी होलिका दहन के मौके पर हरीश रावत नामक बुराई का दहन कर दे। उक्त भावनात्मक पोस्ट के बाद कांग्रेस के नेताओं समेत उत्तराखंड में चर्चाओं का बाजार पुनः गर्म हो चला है।