उत्तराखण्ड
आईएएस आनंद बर्द्धन बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, 31 मार्च को राधा रतूडी होंगी सेवानिवृत्त
आईएएस आनंद बर्द्धन बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, 31 मार्च को राधा रतूडी होंगी सेवानिवृत्त
सीएन, देहरादून। आईएएस आनंद बर्द्धन उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव बने हैं। 31 मार्च को उत्तराखंड के वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूडी की नियुक्ति के बाद उन्हें कार्यभार सौंपा जाएगा। आनंद बर्द्धन 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। आज का दिन उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी को लेकर बेहद खास हो रहा है। आज आईएएस आनंद बर्द्धन को उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव बनाने की घोषणा हो गई है। लंबे समय से नए मुख्य सचिव को लेकर हो रही चर्चा पर भी इसके साथ ही विराम लग गया है। हालाँकि आईएएस आनंद बर्धन का चयन पहले ही करीब.करीब तय किया जा रहा था। इसके पीछे की वज़ह उत्तराखंड में उनका सबसे लम्बा कार्यानुभव था।उत्तराखंड की वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। इस तरह सरकार ने चार दिन पहले ही नए मुख्य सचिव की घोषणा कर दी है। 31 मार्च को राधा रतूड़ी के रिटायर्ड हाने के साथ ही आनंद बर्द्धन 1 अप्रैल से उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी के सबसे बड़े अफसर बनेंगे। आनंद बर्द्धन उत्तराखंड में आईएएस कैडर के सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। अभी वो शासन में अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। खास बात यह है कि राज्य में इस समय यह पद केवल एक एसीएस स्तर के अधिकारी की पास मौजूद है। ऐसे में सरकार के पास भी मुख्य सचिव के पद पर किसी अन्य नाम का स्पष्ट विकल्प नहीं था। वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को मुख्य सचिव पद पर दो बार 6-6 माह का सेवा विस्तार मिला था। सेवानिव्त्ति से पहले ही राधा रतूड़ी मुख्य सूचना आयुक्त पद पर आवेदन कर चुकी हैं। उत्तराखंड सरकार को अप्रैल माह तक हर हाल में मुख्य सूचना आयुक्त पद पर किसी की नियुक्ति करना अत्यंत आवश्यक है। अप्रैल माह में सूचना आयोग में केवल एक ही सूचना आयुक्त रह जायेंगे। ऐसी स्थिति में आयोग का काम पूरी तरह से संभव हो सकता है। राधा रतूडी के आवेदन करने के बाद ऐसी संभावना है कि मुख्य सूचना आयुक्त पद पर उनका चयन किया जा सकता है।
