उत्तराखण्ड
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में ज्योलीकोट की तनिष्का व वैष्णवी ने क्षेत्र व जिले का किया नाम रोशन
सीएन, ज्योलीकोट/नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में ज्योलीकोट के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान संत एंथोनी इंटर कॉलेज की हाईस्कूल की मेधावी छात्रा कु तनिष्का दर्मवाल ने मेरिट लिस्ट में 16वाँप्राप्त करते 96%(480/500)अंकों के साथ हिंदी में 99अंग्रेजी में 95, गणित और विज्ञान में 97और कला में 94प्रतिशत अंक सहित सभी विषयों में ग्रेड 1पाया है। तनिष्का के पिता देवेंद्र दर्मवाल कृषक और माता पुष्पा दर्मवाल गृहणी है। कु वैष्णवी शर्मा ने 92%(456/500) अंक प्राप्त किए है, वैष्णवी के पिता पुष्पेंद्र कुमार स्वरोजगारी और माता नीतू शर्मा शिक्षिका है। दोनों छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय निरन्तर अध्ययन के साथ विद्यालय प्रबन्धन, प्रधानाचार्य सिस्टर मैरी, निपुण शिक्षक शिक्षिकाओं को देते कहा कि प्राथमिक लक्ष्य इंटरमीडिएट में इससे बेहतर प्रदर्शन कर टॉप टेन में रहना का है। छात्राओं की सफलता पर प्रधानाचार्य सिस्टर मैरी शिक्षक शिक्षिकाओं और विद्यालय प्रबन्धन, फादर नेल्सन आदि ने खुशी का इजहार किया है। तनिष्का दर्मवाल एन डी ए में जाना चाहती है जबकि वैष्णवी प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है।























