अल्मोड़ा
वरिष्ठ पत्रकार दीवान नगरकोटी के निधन पर पत्रकार संगठनों ने जताया शोक
वरिष्ठ पत्रकार दीवान नगरकोटी के निधन पर पत्रकार संगठनों ने जताया शोक
सीएन, अल्मोड़ा। नगर के वरिष्ठ पत्रकार दीवान नगरकोटी का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके निधन पर पत्रकार संगठनों ने शोक जताया है। स्वर्गीय नगरकोटी पिछले लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। वह कैंसर से पीड़ित थे गाजियाबाद में उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। स्वर्गीय दीवान सिंह नगरकोटी एक मिलनसार और सामाजिक व्यक्ति थे। बीमारी के दौरान भी उन्होंने कभी भी अपने मित्रों के बीच स्वस्थ होने का एहसास नहीं होने दिया। स्वर्गीय नगरकोटी दैनिक समाचार पत्र हिंदुस्तान के अल्मोड़ा ब्यूरो प्रभारी भी रहे। इसके बाद वह अजीम प्रेमजी फाउंडेशन मैं भी कार्यरत रहे और और वही से सेवानिवृत हुए। स्वर्गीय नगरकोटी लोक वाहनी और संघर्ष वाहनी में भी सक्रीय भूमिका में रहें। स्वर्गीय नगरकोटी के निधन पर शक्ति परिवार ने शोक संवेदना व्यक्त की है। इधर भारतीय पत्रकार संघ ने स्वर्गीय नगरकोटी के निधन गहरा दु:ख प्रगट व्यक्त किया है। जिसमें भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव एड रोहित कार्की, जिला प्रभरी एसएस कपकोटी, नगर अध्यक्ष रोहित भट्ट, राजीव कर्नाटक, दिनकर जोशी, कपिल मल्होत्रा, अभिषेक शाह, रक्षित कार्की, गोपालनाथ गुरूरानी, गोबिन्द जोशी सहित आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रर्थना की।















































