उत्तराखण्ड
उत्तराखंड बोर्ड 2025 में 10वीं में कमल सिंह चौहान और 12वीं में अनुष्का राणा ने टॉप किया
सीएन, रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड ने आज 11 बजे मैट्रिक और इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.
उत्तराखंड बोर्ड 12वीं के टॉपरों की लिस्ट
रैंक 1 – अनुष्का राणा, गवर्नमेंट इंटर कॉलेज बडासी, देहरादून – 493/500 (98.60 फीसदी अंक)
रैंक 2 – केशव भट्ट, S.P.I.C. करबारी ग्रांट, देहरादून
कोमल कुमारी, गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर I.C., उत्तरकाशी दोनों के 489/500 (97.80 फीसदी) मार्क्स रहे। रैंक 3 – आयुष सिंह रावत, S.V.M.I.C. आवास विकास, ऋषिकेश, देहरादून- 484/500 (96.80 फीसदी)
कितने बच्चे हुए पास ? उत्तराखंड बोर्ड 12वीं परीक्षा के लिए कुल 1,08,980 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें से 1,06,345 ने परीक्षा दी और 88518 पास हुए हैं. 12वीं का कुल पास प्रतिशत 83.23 फीसदी रहा है.
उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं, 12वीं टॉपर लिस्ट भी जारी कर दी है. इस साल 10वीं में कमल सिंह चौहान और 12वीं में अनुष्का राणा ने टॉप किया है. 10वीं में 90.88% छात्र हुए पास उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 90.77 फीसदी पास हुए हैं. बालकों का पास फीसदी 88.20 और बालिकाओं का 93.25 फीसदी रहा. उत्तराखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट में 83.23 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. लड़के 80.10 फीसदी और लड़कियां 86.20 फीसदी पास हुए. पिछले साल के टॉपर की बात करें तो 2024 में कक्षा 10 में, प्रियांशी रावत टॉपर राइख, 500 से 500 का पूरा स्कोर हासिल किया था. कक्षा 12वीं में टॉपर दो छात्रों, पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने साझा किया था, दोनों ने 500 में से 488 अंक प्राप्त किए और 97.60 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. साल 2025 में बोर्ड की परीक्षा में लगभग 2, 23, 387 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. उत्तराखंड बोर्ड ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. हालांकि वेबसाइट अभी क्रैश हो चुकी है. उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2025 छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे. जो छात्र असंतुष्ट हैं, वे पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं, और जो फेल हो जाते हैं, उनके लिए जुलाई 2025 में कम्पार्टमेंट परीक्षा आयोजित की जाएगी.
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2025 इस वर्ष, उत्तराखंड शिक्षा विभाग की ओर से एक खास पहल की जा रही है. परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 5 से 10 छात्रों को शैक्षिक भ्रमण पर भेजा जाएगा, ताकि वे देश के विभिन्न हिस्सों का अनुभव प्राप्त कर सकें और उन्हें नई सीख और प्रेरणा मिले. प्रभारी माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. एस.बी. जोशी के अनुसार, उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए कुल 2,23,403 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. इनमें से इंटरमीडिएट ( उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 12वीं) के लिए 1,09,713 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हुए थे. इंटर परीक्षा में 1,05,298 संस्थागत और 4,401 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल थे. बोर्ड परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए प्रदेशभर में कुल 1,245 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें से 49 एकल परीक्षा केंद्र और 1,196 मिश्रित परीक्षा केंद्र थे. उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं. जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी है, वे अपना परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर, जन्म तिथि, आवेदन संख्या और रजिस्ट्रेशन नंबर जैसी आवश्यक जानकारी सही स्थान पर दर्ज करनी होगी.
रिजल्ट चेक करने का तरीका
uaresults.nic.in या ubse.uk.gov.in पर जाएं.
UK Board Class 10th Result 2025 या UK Board Class 12th Result 2025 लिंक पर क्लिक करें. अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक डिटेल्स भरें. रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
