उत्तराखण्ड
चिंतन शिविर का विरोध कर रही पालिकाध्यक्ष नही चाहती नैनीताल व उत्तराखंड का विकास : नितिन कार्की
चिंतन शिविर का विरोध कर रही पालिकाध्यक्ष नही चाहती नैनीताल व उत्तराखंड का विकास : नितिन कार्की
सीएन, नैनीताल। भाजपा के मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की ने कहा है कि नैनीताल में 25 से 27 अप्रैल तक होने वाले चिंतन शिविर का विरोध कर रही पालिकाध्यक्ष के बयान का भारतीय जनता पार्टी घोर निंदा करती है। राज्य बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व की सरकार ने नैनीताल का ऐतिहासिक गौरव लौटाने के लिए चिंतन शिविर का आयोजन का निर्णय लिया है और पालिकाध्यक्ष नैनीताल सरस्वती खेतवाल ने इसका विरोध कर अपनी व कांग्रेस की विकास विरोधी मानसिकता जगजाहिर कर दी है। अब तक के कार्यकाल में पूरी तरह नाकाम पालिकाध्यक्ष को इस शिविर का शहर हित में लाभ उठाने के लिए विकास योजनाओं के प्रस्ताव बनाने चाहिए थे और यहां के विकास की मजबूत नींव रखने के लिए काम करना चाहिए था लेकिन उन्होंने इसका विरोध कर साफ जता दिया कि उनका विकास से कोई लेनादेना नहीं है। पालिकाध्यक्ष ने अपने कार्यकाल में पार्किंग व लेक ब्रिज शुल्क में बेतहाशा बढ़ोतरी कर शहर के पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हजारों लोगों की आजीविका छीनने की योजना बनाई, अब वह विकास के सारे रास्ते बन्द करने पर भी आमदा हैं। उन्होंने कहा कि 25 से 27 अप्रैल 2025 को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में चिंतन शिविर का आयोजन उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल में किया जाना प्रस्तावित है। इस सम्बन्ध में तीन दिवसीय द्वितीय चिंतन शिविर के अंतर्गत मुख्य रूप से उत्तराखंड व नैनीताल की महत्वपूर्ण समस्याओं व विकास से संबंधित विषयों पर मंथन किया जाएगा तथा वर्तमान थीम पर एक्शन रोडमैप तैयार किया जाना है। राज्य के आगामी 10 वर्षों में अल्पकालीन, मध्यकालीन तथा दीर्घकालिक रणनीति एवं कार्ययोजना तैयार की जाएगी। जो प्रदेश वह नैनीताल के युवाओं के लिए एक बहुत बड़ा रोजगार पाने का अवसर होगे वह प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे व रोजगार के नए आयाम स्थापित होंगे परंतु नैनीताल नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा ऐसे अभूतपूर्व शिविर का विरोध किया जा रहा है जहां एक ओर नैनीताल नगर पालिका के सफाई कर्मचारी व अन्य कर्मचारियों का लाखों बकाया पालिका पर है पर पालिका अध्यक्ष इससे ध्यान भटकाने के लिए विकास कार्यों का विरोध कर रही हैं। जिसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। उन्होंने शहर वासियों से कांग्रेस की विकास विरोधी साजिश में न शामिल होने की अपील की है। भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन कार्की ने कहा कि चिंतन शिविर के बहाने शहर में विकास के नए द्वार खुलेंगे, पालिकाध्यक्ष का विकास के रास्ते बंद करने के मंसूबों को पार्टी पूरा नहीं होने देगी।
