उत्तराखण्ड
नैनीताल जनपद में वर्ष 200 एकड़ में दो लाख उच्च घनत्व के सेब के पौधों का रोपण किया
सीएन, नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज गर्बायाल का कहना है कि काम करने में वास्तविक आनंद तब आता है जब आप किसी कार्य को प्रारम्भ करने की रूपरेखा तैयार करते है और योजनाबद्ध तरीक़े से उसे धरातल में उतारने की कोशिश करते है. आत्म-संतुष्टि का स्तर तब और अधिक हो जाता है जब आपके कार्यकाल के दौरान ही आपको अच्छे परिणाम दिखने लग जाते है।
फ़रवरी माह में पौड़ी जनपद से आते ही पौड़ी में प्रारम्भ की गयी नवाचार योजनाओं को नैनीताल जनपद में लागू करना शुरू कर दिया था चाहे वह पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना हो या स्वरोज़गार को बढ़ाने के लिए बाग़वानी, नैनीताल जनपद में वर्ष 2021-22 में लगभग 200 एकड़ में दो लाख उच्च घनत्व के सेव के पौधों का रोपण किया गया .परिणाम उत्साहवर्धक है. एक अनुमान के अनुसार अगर 2021-22 में रोपे गये सेव के पौधों के उत्पादन पर मंथन करें और 2023-24 में सेव के पेड़ों के विकास को ध्यान में रखते हुए अगर सिर्फ़ 500 ग्राम प्रति पेड़ उत्पादन ले तो 100000 किलोग्राम,2024-25 में प्रति पेड़ 5किलोग्राम उत्पादन लें तो 1000000 किलोग्राम और वर्ष2025 -26 में प्रति पेड़ 10 किलोग्राम उत्पादन ले तो 2000000 किलोग्राम और 2026-27 में 15 किलोग्राम प्रति पेड़ उत्पादन लिया जाय तो लगभग 3000000 किलोग्राम सेव का उत्पादन जनपद नैनीताल में होगा. विगत वर्षों में किए गए प्रलांटेशन आगामी वर्षों में प्रस्तावित प्लांनटेशन को भी अगर जोड़ा जाय तो सेव उत्पादन के क्षेत्र मे नैनीताल जनपद उत्तरकाशी जनपद को प्रतिस्पर्धा देता दिखाई देगा. इन्ही तथ्यों तथा काश्तकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए अब रामगढ़ -मुक्तेश्वर में 1200 मेट्रिक टन क्षमता का नियंत्रित वातानुकूलित भंडारण स्थापित करने की योजना पर कार्य करना शुरू कर दिया है ताकि नैनीताल जनपद के किसानो को अधिक से अधिक वित्तीय लाभ मिले और अधिक से अधिक किसान बाग़वानी के लिए प्रेरित हों. आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है कि यह कार्य भी शीघ्र कर लेंगे.