उत्तराखण्ड
राधा रतूड़ी को मुख्य सचिव की जिम्मेदारी मिलने की चर्चा तेज
मुख्य सचिव डा. एसएस संधु को केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाने से हो रहा बदलाव
सीएन, देहरादून। उत्तराखंड को जल्द ही पहली महिला मुख्य सचिव मिल सकती हैं। वरिष्ठ आईएएस व अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को यह जिम्मेदारी मिलने की चर्चा तेज हो गई है। मुख्य सचिव डा. एसएस संधु को केंद्र में अहम जिम्मेदारी मिलने जा रही है। जिसके बाद संधु को उत्तराखंड से विदाई लेनी होगी। अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री और गृह और सचिवालय प्रशासन की जिम्मेदारी संभाल रही राधा रतूड़ी को जल्द ही मुख्य सचिव बनाया जा सकता है। उत्तराखंड आईएएस काडर में राधा रतूड़ी सबसे वरिष्ठ नौकरशाह हैं, लेकिन मध्यप्रदेश काडर की रही राधा के काडर परिवर्तन के चलते अपने 88 बैच में सबसे नीचे पायदान पर आ गई थी। जिस वजह से वे मुख्य सचिव पद की कुर्सी तक नहीं पहुंच पाई हैं। राधा रतूड़ी का कार्यकाल मार्च 2024 तक है। राधा रतूड़ी अपनी सादगी के लिए सभी नौकरशाही के बीच काफी अलग और प्रसिद्ध मानी जाती हैं। 88 बैच की रतूड़ी के पति अनिल रतूड़ी भी पुलिस महानिदेशक पद से रिटायर हुए थे। अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सिग्नल का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री कार्यालय में इस बात के संकेत मिल चुके हैं कि उन्हें जल्द ही ये जिम्मेदारी मिलने जा रही है। मौजूदा मुख्य सचिव डा. संधु 1988 बैच के आईएएस हैं, जो केंद्र में पीएमओ, रक्षा या फिर विदेश मंत्रालय में जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी यह संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री धामी के पहले कार्यकाल में डा. संधु को केंद्र से मुख्य सचिव पर लाया गया था। तब वे केंद्र में एनएचआई के चेयरमैन के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे थे। संधु का रिटायरमेंट अगस्त, 23 में है। लेकिन उनका कार्यकाल भी बढ़ाने की चर्चा है।