उत्तराखण्ड
शुभम का एसएसबी प्रयागराज के ओटीए चेन्नई मद्रास के लिए चयन
सीएन, ज्योलीकोट/नैनीताल। “कौन कहता है कि आसमां में छेद नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो।”दुष्यंत कुमार की इन पंक्तियों को सच कर दिखाया है मूल रूप से अल्मोड़ा जैंती के समीपवर्ती ग्राम भापु के रहने वाले शुभम भट्ट ने। शुभम का चयन एसएसबी प्रयागराज के ओटीए चेन्नई मद्रास के लिए हुआ है। यही नहीं बेहद मुश्किल मानी जाने वाली उक्त परीक्षा में शुभम को आल इंडिया रैंक में 33वाँ स्थान मिला है। उसकी सफलता से परिजन बेहद खुश है। शुभम भट्ट ने इंटर तक की शिक्षा अंबाला से प्राप्त की। उसके बाद शुभम भट्ट ने कुविवि के डीएसबी परिसर नैनीताल से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की। यहां भी शुभम ने अपनी प्रतिभा लगन से वर्ष 2023 में गणतंत्र दिवस आरडीसी में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके बाद उसका चयन वाईईपी वियतनाम के लिए डीजीएनसीसी नई दिल्ली की ओर से किया गया। शुभम इस टीम में उत्तराखंड के एकमात्र सर्वश्रेष्ठ कैडेट घोषित किए गए। और एक बार फिर शुभम ने लेफ्टीनेंट के लिए चयनित होकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। मूल गांव में निवास करने वाले शुभम के पिता महेश भट्ट किसान है माता हेमा भट्ट गृहिणी है। शुभम ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता, गुरुजनों, अम्बाला निवासी ताऊ एनके भट्ट और ताई हंसा भट्ट और परिजनों को दिया है, कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत, रजिस्ट्रार
डा. मंगल सिंह मंद्रवाल, निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा,प्रो. संजय पंत,प्रो. ललित तिवारी, एनसीसी अधिकारी प्रो. हरीश चंद्र सिंह बिष्ट सहित एडवोकेट डॉ. ललित जोशी, कैलाश जोशी ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
