उत्तर प्रदेश
पीडब्ल्यूडी विभाग के एमडी और मंत्री जितिन प्रसाद के निजी सचिव सस्पेंड
पीडब्ल्यूडी विभाग के एमडी और मंत्री जितिन प्रसाद के निजी सचिव सस्पेंड
सीएन, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के स्वास्थ्य विभाग में ट्रान्सफर पोस्टिंग खेल के बाद इसमें अब मंत्री जितिन प्रसाद का विभाग भी शामिल हो चुका है। जिसमें उनके निजी सचिव समेत पीडबल्यूडी के एमडी को भी सस्पेंड कर दिया गया है। अब योगी सरकार नई ट्रान्सफर पॉलिसी पर काम करने जा रही है। यूपी में तबादला खेल खेलने वाले अफसर इंजीनियर को नापा जाना शुरू हो चुका है। लेकिन डॉक्टर, नेता और विभागीय मंत्री पर फिलहाल कृपा बनी हुई है। ताजा मामला पीडबल्यूडी का है। जिसमें पीडबल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद के निजी सचिव और विभाग के एमडी को सस्पेंड कर दिया गया है। यूपी में स्वास्थ्य महकमे के डॉक्टर और सड़क निर्माण पीडब्ल्यूडी इन्जीनियरों के सालाना ट्रांसफर के चालू हुए खेल में शामिल अफसरों के विरुद्ध राज्य सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए टॉप लेवल पर कार्यवाही करने का क्रम चालू कर रखा है। सड़क निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी में हुए तबादलों में अनियमितता को लेकर योगी द्वारा तीन सीनियर आईएएस अफसरों की प्रस्तुत जाँच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की। यूपी सरकार ने विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद के ओएसडी अनिल पांडेय, अतिरिक्त सचिव भारत सरकार को हटाया और दिल्ली-केंद्र वापसी करा दी है। दुसरे दिन की कार्यवाही में पीडब्ल्यूडी विभाग के एचओडी मनोज गुप्ता को निलंबित करते हुए दो और बड़े इंजीनियरों के विरुद्ध कार्यवाही होने के संकेत सरकार से मिले हैं। भारत सरकार से पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद की पसंद पर राज्य की प्रतिनियुक्ति पर आए अपरसचिव अनिल पांडेय के ख़िलाफ विजिलेंस जाँच और विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी यूपी सरकार के लिखें पत्र में उल्लेख किया है।