Connect with us

उत्तर प्रदेश

रहस्य : ज्ञानवापी आज मस्जिद, कभी यहां होती थी पूजा.अर्चना

आज जिला कोर्ट ने दुबारा सर्वे के आदेश दिये, 17 मई तक कोर्ट में पेश होना सर्वे रिपोर्ट
सीएन, वाराणसी।
काशी विश्वनाथ मंदिर और उसी परिक्षेत्र में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद का केस भले ही साल 1991 से वाराणसी की स्थानीय अदालत में चल रहा हो और फिर हाईकोर्ट के आदेश के बाद मामले की सुनवाई जिला कोर्ट में चल रही है. ताजा विवाद मस्जिद परिसर के अंदर मौजूद श्रृंगार गौरी की रोज पूजा-अर्चना की मांग को लेकर है. कोर्ट ने पूजा की मांग वाली याचिका के बाद मस्जिद में आर्कियोलॉजिकल सर्वे का आदेश दिया है. इस रिपोर्ट में बताएंगे कि कैसे ये विवाद शुरू हुआ और कब से शुरू हुआ. इस बार विवाद का कारण काशी विश्ननाथ धाम नहीं बल्कि मस्जिद परिसर के अंदर मौजूद श्रृंगार गौरी का मंदिर है. पिछली बार विवाद उस समय हुआ जब मंदिर का विस्तारिकरण किया जा रहा था. खैर मंदिर मस्जिद का मामला ठंड़ा पड़ा और मंदिर का भव्य निर्माण हुआ. अब एक बार फिर से ये मंदिर और मस्जिद का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल विवाद यह है कि मस्जिद परिसर के अंदर माता श्रृंगार गौरी का एक मंदिर है. इसी मंदिर में रोज पूजा-अर्चना की मांग को लेकर एक याचिका दाखिल की गई है. कोर्ट ने पूजा की मांग वाली याचिका के बाद मस्जिद में आर्कियोलॉजिकल सर्वे का आदेश दे दिया, जिसके बाद सर्वे की टीम मस्जिद परिसर में पहुंची और इसी के साथ विवाद अपने चरम पर पहुंच गया. अब इस मस्जिद और मंदिर के बीच का विवाद क्या है इसे जानने के लिए हम आपको इतिहास में लेकर चलते हैं. साल 1993 से पहले माता श्रृंगार गौरी के मंदिर में प्रतिदिन पूजा-अर्चना होती थी. ये पूजा-पाठ पूरे विधि विधान से होती थी. यहां लोग दर्शन करने के लिए आते थे और दर्शन के बाद मंदिर की परिक्रमा करते थे. दरअसल साल 1809 में मस्जिद परिसर के बाहर नमाज पढ़ने को लेकर सांप्रदायिक दंगे हुए थे. साल 1984 में दिल्ली की धर्म संसद में हिंदू पक्ष को अयोध्या काशी और मथुरा पर दावा करने को कहा गया था. 1991 में वाराणसी कोर्ट में याचिका दायर कर ज्ञानवापी परिसर में पूजा करने के साथ ही मस्जिद को ढहाने की मांग की गई. इन कारणों के चलते साल 1993 में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए माता श्रृंगार गौरी के परिक्रमा को बंद कर दिया गया. परिक्रमा के बंद होते ही इस मंदिर में दर्शनार्थियों का दर्शन-पूजन भी पूरी तरह से बंद हो गया. 2004 में कुछ हिंदू संगठनों ने मंदिर के दर्शन पूजन को लेकर आवाज उठाई और तय हुआ कि माता श्रृंगार गौरी के इस धाम को कम से कम एक दिन के लिए खोला जाए. मां के मंदिर को मस्जिद के दक्षिणी भाग के दीवार पर रखा गया और पूजा अर्चना के साथ शुरुआत की गई. शुरू में इस धाम में हिंदू नववर्ष यानी कि नवरात्री के चौथे दिन पूजा शुरू की गई, जिसे आगे चल कर प्रतिदिन किया जाने लगा..अब सवाल ये है कि जब दर्शन और पूजा हर दिन किया जा सकता है तो याचिका किस बात की..? 18 अगस्त 2021 को 5 महिलाएं ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मां श्रृंगार गौरी, भगवान गणेश और हनुमान जी समेत परिसर में मौजूद अन्य देवताओं की रोजाना पूजा-अर्चना की इजाजत मांगते हुए कोर्ट पहुंची थीं. ये याचिका विधिवत पूजा की थी यानी कि बिल्कुल वैसे ही जैसे पहले हुआ करती थी. मामले को संज्ञान में लेते हुए कोर्ट ने 18 अगस्त को मंदिर की हालत जानने के लिए 3 दिन के मुआयना यानी कि प्रारंभिक जांच-पड़ताल का आदेश दे दिया गया. 18 अगस्त के बाद से दो बार अलग-अलग कोर्ट कमिश्नरों की नियुक्ति की गई लेकिन किन्ही कारणों से इस परिसर की वीडियोग्राफी सहित जांच पड़ताल न हो सकी. 26 अप्रैल 2022 को वाराणसी सिविल कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में श्रृंगार गौरी और अन्य देव विग्रहों के सत्यापन के लिए वीडियोग्राफी और सर्वे का आदेश दिया था. कोर्ट के आदेश के बावजूद मुस्लिम पक्ष के भारी विरोध की वजह से यहां 6 मई को शुरू हुआ और 3 दिन के सर्वे का काम पूरा नहीं हो पाया. मुस्लिम पक्ष सर्वे के लिए मस्जिद के अंदर जाने को गलत बता रहा है. मुस्लिम पक्ष के वकील अभय यादव ने कहा कि हम यह मानते हैं कि श्रृंगार गौरी की प्रतिमा है लेकिन वह मस्जिद की पश्चिमी दीवार के बाहर है. ऐसे में मस्जिद में जाकर सर्वे की जरूरत ही नहीं है. वहीं हिंदू पक्ष का कहना है कि शृंगार देवी के अस्तित्व के प्रमाण के लिए पूरे परिसर का सर्वे जरूरी है. आज जिला कोर्ट ने दुबारा सर्वे करने के आदेश दे दिये है। सर्वे रिपोर्ट 17 मई तक कोर्ट में पेश होना है। इसके बाद कोर्ट अंतिम फैसला सुनायेगा।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तर प्रदेश

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING