मौसम
उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग व पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में बारिश, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार
सीएन, नैनीताल/देहरादून। उत्तराखंड में मौसम की बेरुखी साफ नजर आ रही है। आधा दिसंबर बीत जाने के बावजूद बारिश की एक बूंद तक नहीं गिरी है, जिससे ठंड बढ़ गई है। नैनीताल के मैदानी हिस्सों, हल्द्वानी, लालकुआं, रामनगर हरिद्वार और ऋषिकेश में दिन की शुरुआत घने कोहरे के साथ हो चुकी है। पहाड़ी इलाकों में भी हल्की धुंध छाई रही। गुरुवार को नैनीताल सहित आसपास के इलाकों में हल्की धूप खिली रही। नैनीताल में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री व अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश में 20 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, 21 दिसंबर से उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार भी हैं। मौसम ने करवट बदलते ही शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरे की घनी चादर बिछा दी है। ठंड के अचानक बढ़ने से बुजुर्ग और बच्चे खास तौर पर प्रभावित हो रहे हैं। बढ़ती ठंड के कारण लोगों को अपने रोजमर्रा के कामकाज और रोजगार पर जाने में कठिनाई हो रही है। कुमाऊं के मैदानी इलाकों सहित हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर वाहन चालकों को अपनी गाड़ियों की हेडलाइट्स जलाकर धीमी गति से चलना पड़ रहा है। वहीं, ऋषिकेश भी सुबह कोहरे की चादर में ढका नजर आया।

























































