देहरादून
बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी, मौसम विभाग का 19 तक का पूर्वानुमान
बढ़ेगा तापमान, पिघलेगी बर्फ, हिमालयी नदियों के जल स्तर में होगी बढ़ोतरी
सीएन, देहरादून। उत्तराखंड मौसम विभाग ने दो बार सुबह 10 बजे जारी अपने मौसम बुलेटिन में ऑरेंज अलर्ट के साथ उत्तरकाशी.चमोली. रुद्रप्रयाग. बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में बर्फ के तेजी के साथ पिघलने की संभावना व्यक्त करते हुए हिमस्खलन की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग का कहना है कि उच्च तापमान के चलते राज्य की प्रमुख नदियों के जलस्तर में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है तथा कृषि क्षेत्र आर्केड के लिए मिट्टी की नमी में बड़ी कमी होने की संभावना है मौसम विभाग ने 17 फरवरी से 19 फरवरी तक जारी मौसम पूर्वानुमान में अधिकारियों से सतर्कता बरतने की अपील की है मौसम विभाग ने येलो अलर्ट के साथ 15 फरवरी से 16 फरवरी के बीच राज्य के उत्तरकाशी. चमोली. रुद्रप्रयाग एवं पिथौरागढ़ में उच्च तापमान के चलते बांध जलाशय के अधिकारियों को सलाह दी जाती है कि वह इस अवधि के दौरान स्थिति पर बराबर नजर रखें मौसम विभाग का कहना है कि 19 फरवरी को राज्य के उत्तरकाशी. चमोली तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा और बर्फबारी भी हो सकती है तथा शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा तापमान बढ़ने के साथ राज्य के मैदानी क्षेत्रों के कुछ स्थानों में अगले 3 से 4 दिनों के दौरान तापमान में दिनचर परिवर्तन 18 सेल्सियस या इससे अधिक रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग का कहना है कि 17 से 19 फरवरी तक राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 10 से 12 तक सामान्य से अधिक पहुंचने की संभावना है।