अंतरराष्ट्रीय
यूक्रेन के कई शहरों में रूसी हमले का एयर रेड अलर्ट जारी
रूसी सेना का यूक्रेन के शहर खार्किव पर कब्जा, युद्ध विराम को फिर बातचीत होगी
सीएन, नईदिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज आठवां दिन है. रूसी सेना ने यूक्रेन के शहर खार्किव पर कब्जा कर लिया है. इसके साथ ही यूक्रेन ने कीव और कीव ओब्लास्ट, मायकोलाइव, ल्वीव, ज़ाइटॉमिर, इवानो-फ्रैंकिव्स्क, चेर्निहाइव और चेर्निहाइव ओब्लास्ट, वोलिन ओब्लास्ट, चर्कासी ओब्लास्ट, किरोवोह्रद ओब्लास्ट, पोल्टावा ओब्लास्ट, खमेलनित्स्की ओब्लास्ट, ज़ापोरिज़्ज़िया और ओडेसा में हवाई हमले की चेतावनी जारी की है. इस बीच आज युद्ध विराम को लेकर रूस और यूक्रेन के बीच फिर से बातचीत होगी. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी हमले का जवाब देने पर यूक्रेन के सैनिकों की वीरता पर गर्व जताया है और कहा है कि हमारी सेना ने डरपोक रूस को मुंहतोड़ जवाब दिया है. रूस और यूक्रेन के बीच का युद्ध अब खतरनाक मोड़ पर आ पहुंचा है. रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव को चारो तरफ से घेर लिया है और अब यूरोप के सबसे ताकतवर न्यूक्लियर पावर प्लांट की तरफ भी बढ़ रही है. बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने यूक्रेन से रूसी सेना की वापसी का प्रस्ताव भी पारित कर दिया है और संयुक्त राष्ट्र महासभा ने रूस से यूक्रेन से हटने की मांग की है. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के पास धमाके हुए हैं. इसके साथ ही रूस ने यूक्रेन के दो पोर्ट्स को घेर लिया है. ️रूसी सेना ने कहा कि उन्होंने बुधवार को खेरसॉन के काला सागर बंदरगाह पर कब्जा कर लिया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि रूस अपने ही देश को “मिटा” देना चाहता है. विश्व बैंक ने रूस और बेलारूस में सभी परियोजनाओं को रोका. भारत के ट्वीट में रूसी दूतावास के अनुसार, ” भारतीय छात्रों को यूक्रेनी सुरक्षा बलों द्वारा उन्हें मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने और हर संभव तरीके से रूस जाने से रोकने के लिए बंधक बना लिया गया है. विश्व की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों में से एक ऑरेकल कॉरपोरेशन ने यूक्रेन में अपनी सभी सेवाएं निलंबित करने का ऐलान कर दिया है. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने हॉटलाइन नंबर जारी किए हैं. यूक्रेनी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सेना की मदद करने के इच्छुक लोग इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.