अंतरराष्ट्रीय
ब्रिटेन का यूक्रेन को 17.5 करोड़ पाउंड की सहायता देने का ऐलान
ब्रिटेन का यूक्रेन को 17.5 करोड़ पाउंड की सहायता देने का ऐलान
सीएन, लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूक्रेन को 17.5 करोड़ पाउंड की मानवीय सहायता देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि यह मदद 40 करोड़ पाउंड की मदद के अतिरिक्त होगी. ब्रिटिश पीएम ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के 12वें दिन यह स्पष्ट हो गया है कि पुतिन से स्थिति से आकलन करने में गलती हो गयी.रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से लोग यूक्रेन छोड़कर पोलैंड की ओर भाग रहे हैं. अब तक 10 लाख से अधिक लोग पोलैंड आ चुके हैं. भारत में पोलैंड के राजदूत एडम बुराकोस्की ने सोमवार को हिंडन एयरबेस पर ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि उनका देश एक-एक भारतीय का हृदय से अभिनंदन करता है. पोलैंड में उनका स्वागत करता है. साथ ही कहा कि उनका देश सभी लोगों की मदद करने के लिए तैयार है.रूस से तेल की खरीदारी बंद करने पर यूरोपियन यूनियन विचार कर रहा है. इस संबंध में मंगलवार को एक प्रस्ताव लाया जा सकता है. साथ ही ईयू यह भी रणनीति बनायेगा कि रूस से फॉसिल फ्यूल्स का इंपोर्ट बंद करने के बाद अपनी जरूरतों को कैसे पूरा करेगा.रूस और यूक्रेन के बीच तीसरे दौर की वार्ता अब से कुछ ही देर में शुरू होने की उम्मीद है. रूस का डेलिगेशन बेलारूस के ब्रेस्ट में यूक्रेन के डेलिगेशन के सदस्यों के आने का इंतजार कर रहा है.