अंतरराष्ट्रीय
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकाल रही रोमानिया और पोलैंड की बसें
पोलैंड और रोमानिया में भारतीय दूतावासों के अधिकारियों ने कवायद तेज की
सीएन, कीव। रूस और यूक्रेन के बीच पिछले एक सप्ताह से जारी भारी जंग के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से परमाणु हमले की धमकी के बाद यूक्रेन की राजधानी समेत तमाम शहरों में फंसे भारतीय छात्र छात्राओं और नागरिकों को निकालने के लिए केंद्र सरकार के साथ ही पोलैंड और रोमानिया में भारतीय दूतावासों के अधिकारियों ने कवायद तेज कर दी है। तकरीबन हर घंटे दूतावास की बसें तिरंगा लगाकर भारतीयों को पोलैंड और रोमानिया पहुंचा रही हैं जहां से उनकी स्वदेश वापसी के इंतजाम किए जा रहे हैं। तब तक भारतीयों के रहने खाने का इंतजाम भी एयरपोर्ट के नजदीक किया जा रहा है। वहीं रोमानिया पहुंचे छात्र-छात्राओं ने बताया कि रूसी सेना की ओर से परमाणु हमले की आशंकाओं के बीच यूक्रेन की सेना और पुलिस के अधिकारी आम नागरिकों को परमाणु हमले की स्थिति में क्या क्या कदम उठाए जाने हैं इसकी जानकारी दे रहे हैं। छात्र-छात्राओं की माने तो यूक्रेनी सेना और पुलिस प्रशासनिक अधिकारी आमजन को इस बात की तस्दीक दे रहे हैं कि परमाणु हमला होने की स्थिति में चेहरे पर गीला कपड़ा बांधने के साथ ही अपने घरों को गीले कपड़े के साथ खिड़कियों को सील करें ताकि रेडिएशन से बचा जा सके। वहीं रोमानिया में फंसे कई छात्रों ने बताया कि भारतीय दूतावास के साथ ही रोमानिया के कई गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता भी मदद को आगे आए है। इन संगठनों की ओर से खाने पीने का सामान मुहैया कराया जा रहा है जिसमें पिज्जा, बर्गर, बिस्टिक, चाकलेट व पानी की बोतलें भी शामिल है। इतना ही नहीं, इन संगठनों की ओर से भारतीय छात्र-छात्राओं को घरों में ठहरने की जगह भी दी जा रही है।