अंतरराष्ट्रीय
भारत के लोकसभा चुनावों के नतीजों पर चीन के जिनपिंग की पैनी नजर
भारत के लोकसभा चुनावों के नतीजों पर चीन के जिनपिंग की पैनी नजर
सीएन, नईदिल्ली। कल 4 जून को भारत में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने हैं। नतीजों पर केवल देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की नजर है। हर किसी के मन में यह उत्सुकता है कि भारत का अगला पीएम कौन होगा और कौन सी पहाड़ी की सरकार बनने जा रही है। हालांकि 1 जून को हुए अंतिम चरण के मतदान के बाद अधिकांश एग्जिट पोल ने पीएम मोदी की जीत की हैट्रिक लगाने का अनुमान लगाया है। हालांकि फाइनल नतीजे 4 जून को आएंगे। जिस पर पड़ोसी देश चीन की भी नजर है। बता दें कि चीन को हर मामलों में भारत का विरोधी माना जाता है। चीन की पीएम मोदी से और भारत से कई बार टकराव की खबरें भी आई है। हालांकि इस बीच चीनी मीडिया ने लिखा है कि अगर पीएम मोदी सत्ता में लौटते हैं तो दोनों देशों के लिए बेहतर रहने वाला है। चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स में एक चीनी एक्सपर्ट्स के हवाले से लिखा गया है कि भारत के पीएम तीसरी बार भी भारत की सत्ता में आते हैं तो इससे भारत की विदेश नीति और कूटनीति पहले से ज्यादा मजबूत होगी। बता दें कि ऐसा कहा जाता है कि चीन सरकार का चीनी मीडिया में पूरा नियंत्रण है यानी की ये सारी बातें चीनी सरकार की देखरेख में लिखी गई होंगी।