अंतरराष्ट्रीय
इन दिनों सूर्य में हो रहे जबरदस्त विस्फोट
सीएन, नैनीताल। इन दिनों सूर्य में जबरदस्त विस्फोट हो रहे हैं। वैज्ञानिक भाषा में इसे सोलर फ्लेयर कहते हैं। रविवार को एक जबरदस्त विस्फोट हुआ। इस विस्फोट तीव्रता एक्स 1 मापी गई है। सूर्य पर अक्सर विस्फोट होते रहते हैं। सबसे बड़ी श्रेणी का विस्फोट एक्स का माना जाता है। गत दिवस हुए विस्फोट को नासा ने रिकॉर्ड किया है। सोलर डायनामिक्स ओब्जरवेटरी के कैमरे ने इसकी वीडियो बनाई है। नासा के वैज्ञानिकों का कहना है कि सूर्य के एक भाग में बड़े शक्तिशाली सन स्पॉट बना हुआ है। जो लगातार विस्फोट कर रहा है। अगले दस दिन तक ये हिस्सा सक्रिय रहेगा।