अंतरराष्ट्रीय
मारिया जखारोवा को दिया गया पुतिन शासन के बारे में ‘झूठ फैलाने’ का काम
मारिया जखारोवा को दिया गया पुतिन शासन के बारे में ‘झूठ फैलाने’ का काम
यूक्रेन ने रूस पर आरोप लगाया कि वह आर्मी को नही नागरिकों बना रहा निशाना
सीएन, मास्को। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. रूस ने दावा किया कि वो सिर्फ यूक्रेन की आर्मी को ही निशाना बनाएगा, वहां के आम नागरिकों को नहीं. लेकिन कई ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जिसमें यूक्रेनी नागरिकों को भारी नुकसान की बात कही जा रही है. हाल ही में यूक्रेन ने मारियुपोल के एक मैटरनिटी हॉस्पिटल पर रूसी एयरस्ट्राइक का दावा किया. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. इस हमले की कई दर्दनाक तस्वीरें भी सामने आई हैं. द टेलिग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक हॉस्पिटल पर हमले को लेकर जब रूसी विदेश मंत्रालय के इंफॉर्मेशन और प्रेस डिपार्टमेंट की डायरेक्टर मारिया जखारोवा से सवाल किया गया तो वो भड़क गईं. कहा कि ये इंफॉर्मेशन टेररिज्म है. उन्होंने यूक्रेन के दावों को फेक करार दिया. बता दें कि इससे पहले उन्होंने यूक्रेन के दावों को फेक करार दिया. बता दें कि इससे पहले उन्होंने यूक्रेन पर बायोलॉजिकल हथियार के इस्तेमाल की तैयारी का दावा किया था. ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो मारिया जखारोवा, मीडिया सैवी रूसी महिलाओं में सबसे प्रमुख चेहरा हैं जिन्हें पुतिन शासन के बारे में ‘झूठ फैलाने’ का काम दिया गया है. युद्ध के मैदान में भले ही पुरुष टैंक चला रहे हों और प्लेन से कूद रहे हों. लेकिन इस नए प्रोपेगेंडा वार में पुतिन के लिए महिलाओं की एलीट आर्मी ने मोर्चा संभाला है. ब्रिटिश टेलिग्राफ अखबार का कहना है कि ऐसे देश में जहां नीरस सूट पहने पुरुष सरकारी प्रेस ब्रीफिंग लोगों को खूब पसंद आती है. और यूट्यूब पर इसके वीडियो पर लाखों व्यूज मिलते हैं.