Connect with us

अंतरराष्ट्रीय

पूरी दुनिया यूक्रेन युद्ध के बीच देख रही है रूस की तरफ

9 मई को नाजी जर्मनी पर सोवियत संघ की जीत की मनाई जाती है वर्षगांठ
सीएन, मास्को।
रूस में आज द्वितीय विश्वयुद्ध की जीत का जश्न मनाया जा रहा है. देश की 77वीं विजय दिवस परेड के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रशासन ने खास तैयारियां की हैं. पुतिन खुद 9 मई को नाजी जर्मनी पर सोवियत संघ की जीत की वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह का नेतृत्व कर रहे हैं. इस आयोजन में रूस की विराट सैन्य ताकत का वैश्विक प्रदर्शन ऐसे वक्त पर हो रहा है जब उसकी सेना यूक्रेन में लड़ रही है. द्वितीय विश्व युद्ध में करीब 2.7 करोड़ सोवियत नागरिक मारे गए थे. रूस के लोग इस लड़ाई को ग्रेट पेट्रिओटिक वॉर के रूप में याद करते हैं. हर बार की तरह इस साल भी विक्ट्री परेड के आयोजन का अपना ही महत्व है. वहीं सच ये भी है कि यूरोप को आजाद कराने का दावा करने वाले रूस ने कुछ महीनों से पड़ोसी देश यूक्रेन के खिलाफ जंग छेड़ रखी है और अभी तक उसे ऐसी कोई खास सफलता नहीं मिली है जिसका जश्न वो इस बार की परेड में मना सके. भले ही आज मॉस्को समेत पूरे रूस में लोग अतीत की यादों के साथ आज की ताकत पर गर्व कर रहे हों वहीं दूसरी ओर देश की सैन्य टुकड़ियां अपने वरिष्ठ अधिकारियों और राष्ट्रपति पुतिन के सामने परेड करेंगी. इस मौके पर रेड स्क्वैयर से पुतिन का भाषण होगा. जानकारों का मानना है कि पुतिन इस मौके पर अपने इरादे बयां करने वाले संदेश जारी करते हैं. ऐसे में पूरी दुनिया की निगाह आज उनके भाषण पर होगी ताकि रूस के अगले कदम का अंदाजा लगाया जा सके. बीबीसी में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक सोवियत संघ के दौर में ये परेड कभी-कभार होती थी. लेकिन 1995 में तत्कालीन राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन ने नाजी जर्मनी पर जीत की 50वीं सालगिरह के मौके पर इस बड़े समारोह के रूप में मनाने का फैसला किया. वहीं पुतिन ने 2008 में इसे एक सालाना आयोजन का रूप देते हुए अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. रूस की ऐसी पहचान बड़े पैमाने पर विजय दिवस की पृष्ठभूमि में गढ़ी गई है, जिसमें स्कूली किताबों और इतिहास की किताबों तक में रूस को यूरोप के युद्धकालीन मुक्तिदाता के रूप में दिखाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खबरें आ रही हैं कि पुतिन इस मौके पर पूर्ण युद्ध का एलान करेंगे या इससे उलट वह इस युद्ध में रूस के आम नागरिकों को मोर्चे पर भेजने का एलान भी कर सकते हैं. हालांकि, रूसी विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोफ ने कहा है कि रूसी सेना किसी तारीख विशेष को ध्यान में रखते हुए अपने अभियान में कृत्रिम रूप से बदलाव नहीं करेगी. अमेरिका की फर्स्ट लेडी इस वक्त यूक्रेन में हैं वहीं कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो युद्ध के बीच बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के रविवार को यूक्रेन पहुंच गए. ऐसे में माना जा रहा है कि 9 मई से पहले इन देशों की बड़ी हस्तियों ने यूक्रेन पहुंच कर रूस को बड़ा संकेत दिया है. कहा ये भी जा रहा है कि रूस के पड़ोसी देशों में धीरे धीरे 9 मई का महत्व कम हो रहा है. यूक्रेन ने इस युद्ध में बड़ा नुकसान झेला है. ऐसे में वहां इस दिन को जीत के बजाय उन लोगों की याद में मनाने की बात हो रही है जिन्होंने रूस के खिलाफ जारी लड़ाई में जान गंवाई है.

Continue Reading
You may also like...

More in अंतरराष्ट्रीय

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING