दुर्घटना
डोली धरती : लद्दाख में 4.3 की तीव्रता का भूकंप, सोलोमन द्वीप भी हिला
डोली धरती : लद्दाख में 4.3 की तीव्रता का भूकंप, सोलोमन द्वीप भी हिला
सीएन, नईदिल्ली। सोलोमन द्वीप के बाद अब लद्दाख में भूंकप आने की खबर है। प्रसार भारती के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर सुबह 10:05 पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई है। भूकंप का केंद्र करगिल से 191 किमी उत्तर में था। फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान खबर नहीं है। भूकंप के बाद चेतावनी दी गयी है कि द्वीपों पर खतरनाक लहरों की संभावना है लेकिन सुनामी के व्यापक खतरे की आशंका नहीं है। सोलोमन द्वीप में मंगलवार सुबह 7.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से बयान जारी कर लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने की सलाह दी गयी है। प्रशांत महासागर क्षेत्र में स्थित इस द्वीप पर शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी दी गयी है। भूकंप से हुए नुकसान की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केंद्र राजधानी होनियारा से लगभग 56 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में समुद्र में 13 किलोमीटर (8 मील) की गहराई पर था। भूकंप के बाद चेतावनी दी गयी है कि द्वीपों पर खतरनाक लहरों की संभावना है।