उत्तर प्रदेश
लखनऊ में एक बार फिर पिटबुल अटैक : घर के पास टहल रहे युवक को दबोचा
लखनऊ में एक बार फिर पिटबुल अटैक : घर के पास टहल रहे युवक को दबोचा
सीएन, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिटबुल अटैक की एक और खौफनाक खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि गोमती नगर के विराम खंड- 2 इलाके में अपने घर के पास टहल रहे प्रांचल मिश्रा नाम के युवक पर पिटबुल ने अचानक हमला कर दिया. जैसे ही प्रांचल ने पिटबुल पर हमला किया, तो उसकी मां उसे बचाने के लिए दौड़ी. इस दौरान मां भी फिसल कर गिर पड़ीं और उन्हें भी चोटें आई हैं. यह खबर बीते शनिवार शाम की बताई जा रही है. विराम खंड-2 में प्रांचल मिश्रा अपनी मां के साथ घर के बाहर ही टहल रहा था, जब किसी के पेट पिटबुल ने उसपर अटैक किया. इस हमले में प्रांचल गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं, उसकी मां बचाने के लिए पहुंचीं तो उन्हें भी काफी चोटें आईं. दोनों को ही सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. फिलहाल, बताया जा रहा है कि गोमतीनगर थाने में पिटबुल के अज्ञात मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. अभी न ही पिटबुल की पहचान हो पाई है और न ही उसके मालिक/मालकिन की. हालांकि, आसपास के लोगों ने जो देखा उस अनुसार, एक महिला उस पिटबुल को पार्क में टहलाने के लिए लेकर आई थी. उसके हाथ से अचानक रस्सी छूट गई और पिटबुल ने दौड़कर प्रांचल पर हमला कर दिया. मालूम हो, लखनऊ में यह पिटबुल अटैक की यह दूसरी घटना है. कुछ समय पहले एक पिटबुल ने बंगाली टोला में सुशीला त्रिपाठी नाम की बुजुर्ग पर उनके पालतू पिटबुल ‘ब्राउनी’ ने हमला कर दिया था, जिसकी वजह से उनकी जान चली गई थी. इसके बाद लखनऊ नगर निगम ने पिटबुल को 14 दिन तक स्पेशल केज में रखा और फिर किसी और को अडॉप्ट करने के लिए दे दिया. बताया जा रहा था कि सुशीला का बेटा अमित पिटबुल ब्राउनी को फिर से घर लाना चाहता था, लेकिन उसके आस-पड़ोस वाले इसके लिए राजी नहीं थे. यह भी बता दें कि एनसीआर इलाके (नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद) में भी लगातार डॉग अटैक का खौफ बढ़ता जा रहा है. सोसायटी पार्किंग, लिफ्ट, पार्क, आदि में कुत्तों द्वारा बच्चों और बड़ों को काटने और उनपर हमला करने की कई खबरें सामने आ चुकी हैं.