दुर्घटना
हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत
हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत
सीएन, तबरेज़। हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हुए ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री और अन्य लोगों के शव दुर्घटनास्थल से मिलने की पुष्टि हो चुकी है। ईरान में बचाव दल को उस हेलीकॉप्टर का मलबा मिल गया है जो रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हेलीकॉप्टर में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीरअब्दुल्लाहियान के अलावा सात अन्य लोग सवार थे। ईरान के सरकारी मीडिया के मुताबिक, दुर्घटना का शिकार हुए हेलिकॉप्टर में किसी की ज़िंदगी बचने के कोई संकेत नहीं मिले। बारिश व खराब मौसम के कारण रविवार को राहत कार्य नहीं हो पाये थे। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, एक ईरानी अधिकारी ने बताया कि क्रैश में हेलिकॉप्टर पूरी तरह से जल गया है। बचावकर्मी सोमवार सुबह घटनास्थल तक पहुँचे थे। ईरान की रेड क्रिसेंट सोसाइटी के प्रमुख ने कहा था कि हालात अच्छे नहीं हैं। ये दुर्घटना जिस जगह पर हुई है, वहाँ मौसम काफ़ी ख़राब है। इस वजह से रेस्क्यू टीमों को घटनास्थल तक पहुँचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलिकॉप्टर का पता लगाने के लिए तुर्की ने अपने ड्रोन भेजे थे। तुर्की की न्यूज़ एजेंसी अनादोलू ने एक जगह पर हीट ऑफ सोर्स के पता चलने की तस्वीरों को साझा किया था। हीट ऑफ सोर्स यानी किसी जगह से आग या ज्यादा ताप का उठना। जैसा किसी हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर वहां से उठने वाली आग या धुंआ। तुर्की को मिली इस जानकारी को ईरान के साथ साझा किया गया। अनादोलू ने ड्रोन के रात के वक़्त रिकॉर्ड किए एक वीडियो को भी जारी किया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जगह पर काला धब्बा दिख रहा है। ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री हुसैन अमीर.अब्दुल्लाहियन, ईरान के पूर्वी अज़रबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती, पायलट, सुरक्षा प्रमुख समेत क्रू। राष्ट्रपति रईसी अज़रबैजान में क़िज़ कलासी और खोदा फरिन बांध का उद्घाटन करने गए थे। इस उद्घाटन के बाद वो तबरेज शहर की ओर जा रहे थे। तबरेज़ ईरान के पूर्वी अज़रबैजान प्रांत की राजधानी है। इसी दौरान रास्ते में किसी जगह पर हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ। जहां हेलीकॉप्टर ने हार्ड लैंडिंग की वह इलाक़ा तबरेज़ शहर से 50 किलोमीटर दूर वर्ज़ेक़ान शहर के पास है। जिस जगह हादसा हुआ, वहां विजिबिलिटी काफी कम है। बचाव दल के साथ मौजूद एक रिपोर्टर ने बताया था. पहाड़ी और इस घने जंगल में विज़िबिलिटी सिर्फ़ पांच मीटर तक की ही है। तुर्की की न्यूज़ एजेंसी अनादोलू ने एक जगह पर हीट ऑफ सोर्स के पता चलने की तस्वीरों को साझा किया है। एजेंसी अनादोलू ने एक जगह पर हीट ऑफ सोर्स के पता चलने की तस्वीरों को साझा किया है।