दुर्घटना
ग्राम गांजा निवासी रफीक पर किया जंगली मधुमक्खियों ने हमला, उपचार के दौरान तोड़ा दम
सीएन, ज्योलीकोट/नैनीताल। बीते दिवस रविवार को दो गांव के समीप समीपवर्ती ग्राम गांजा निवासी रफीक (62वर्ष) पर जंगली मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिन्हें इलाज के लिए एस टी एच हलद्वानी में भर्ती कराया गया देर रात्रि उपचार के दौरान रफीक ने दम तोड़ दिया। मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। रफीक पर बीते दिवस दो गांव के प्रातः दस बजे अचानक जंगली मधुमक्खियो ने हमला कर दिया । गंभीर हालात में 108 द्वारा हल्द्वानी ले जाया गया। जहां देर रात्रि इलाज के दौरान रफीक ने दम तोड़ दिया। रफीक की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। नाव चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक अपने पीछे पत्नी सहित भरापूरा परिवार छोड़ गया। ग्राम प्रधान बबीता मनराल ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।





























































