क्राइम
बेतालघाट में 2.9 ग्राम स्मैक के साथ 1 स्मैक तस्कर गिरफ्तार
बेतालघाट में 2.9 ग्राम स्मैक के साथ 1 स्मैक तस्कर गिरफ्तार
सीएन, नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत थानाध्यक्ष बेतालघाट मनोज नयाल के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम चेकिंग के दौरान रामलीला ग्राउंड बेतालघाट से अभियुक्त अंकित कुमार पुत्र उमेश चंद्र निवासी निवासी बिनकोट हाल निवासी मोती महल बेतालघाट बाजार थाना बेतालघाट जनपद नैनीताल के कब्जे से 2.9 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। दौराने गिरफ्तारी अभियुक्त द्वारा बताया कि मैं स्मैक पीने का आदी है और 2 महीने पहले मे नशा मुक्ति केंद्र से बाहर आया हूं। उसके बाद भी मुझे स्मैक पीने की लत गई नही। उसने बताया कि मैं स्मैक को मैदानी क्षेत्र से लाता हूं उसमें से कुछ बेच लेता हूं व कुछ स्वयं पीता हूं। अभियुक्त के विरुद्ध थाना बेतालघाट पर एनडीपीएस की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में उनि रमेश पंत, कानि मनोज जोशी, थानाध्यक्ष बेतालघाट, कानि दीपक सिंह असदि शामिल थे।