क्राइम
पीएनबी से 14 हजार करोड़ लेकर फरार चोकसी इंटरपोल की रेड कॉर्नर नोटिस की सूची से बाहर
पीएनबी. से 14 हजार करोड़ लेकर फरार मेहुल भाई’ चोकसी इंटरपोल की रेड कॉर्नर नोटिस की सूची से बाहर
सीएन, नईदिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक से 14 हजार करोड़ रुपये ऋण लेकर फरार हुए भारतीय मूल के हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी ने कैरेबियाई हाईकोर्ट में एक शपथ पत्र देकर दावा किया है कि भारत सरकार के एजेंटों ने उनका मई 2021 में अपहरण कर उन्हें टॉर्चर (प्रताड़ना देना) किया था। मेहुल चोकसी 2017 से कैरेबियाई द्वीप एंटिगा और बार्बुडा के नागरिक हैं। इस दावे को एंटिगा और बार्बुडा पुलिस के साथ ही डॉमिनिक न्यायपालिका ने स्वीकार कर लिया है कि चोकसी का वास्तव में उनकी इच्छा के विरुद्ध अपहरण कर उन्हें डॉमिनिका ले जाया गया था। संभवत: भारत की आजादी के बाद यह पहला मौका है जब भारत सरकार पर सीधे या परोक्ष रूप से आरोप लगा है कि उसने विदेश की धरती पर कुछ ऐसी हरकत की है। वैसे इस मामले में भारत सरकार को वादी नहीं बनाया गया है। इस मामले की सुनवाई कर रही जज मेरिसा रॉबर्टसन ने आदेश दिया है कि सरकार और एंटिगा-बार्बुडा की पुलिस को इस बात का जवाब देना होगा कि उन्होंने चोकसी की शिकायत पर पूरी और समग्र जांच की या नहीं। चोकसी पर भारत में पंजाब नेशनल बैंक को करीब 14,000 करोड़ रुपए का चूना लगाने का आरोप है और वे भारतीय एजेंसियों के लिए एक वांछित अपराधी हैं। हालांकि चोकसी इस आरोप से इनकार करते रहे हैं। चोकसी के शपथ पत्र के लंदन स्थित एक बैरिस्टर (वकील) एडवर्ड फिट्जजेराल्ड ने पेश किया है। उनका कहना है कि चोकसी को एक नाव द्वारा जबरदस्ती एंटिगा से डॉमिनिका ले जाया गया था और उस समय इस नौका में दो भारतीय मूल के दो लोग भी थे। इस शपथ पत्र में आगे कहा गया है कि ये दोनों व्यक्ति भारतीय एजेंसी रॉ के एजेंट थे। रॉ भारत की विदेशी खुफिया एजेंसी है। शपथ पत्र में आगे कहा गया है कि, “प्रार्थी को किसी से मोबाइल फोन पर बात करने को मजबूर किया गया जिसने अपना नाम नरेंद्र सिंह बताया था और कहा था कि वह इस केस का इंचार्ज है। साथ ही यह भी कहा गया है कि जिस समय चोकसी को ‘अगवा’ किया गया उस समय वह व्यक्ति एंटिगा में मौजूद था। इस व्यक्ति ने वादा किया था कि डॉमिनिका पहुंचने के बाद चोकसी को भारत वापस ले जाया जाएगा अन्यथा उसे और उसके परिवार को गंभीर नुकसान हो सकता है।” उसने कहा था कि, “मैं तुम्हें उलटा लटका दूंगा और तुम्हारे शरीर की खाल खींच लूंगा, इसके बाद तुम्हारे परिवार का नंबर आएगा। मैंने पहले भी बहुत बार ऐसा किया है।” चोकसी का नाम रेड कॉर्नर लिस्ट से हटने के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, मोदी सरकार के दो भाई- ईडी और सीबीआई। प्रधानमंत्री की प्रतिशोध और धमकी की राजनीति के तहत विपक्षी नेताओं के खिलाफ करवाई होती है, लेकिन इंटरपोल को इस बात की अनुमति दी जाती है कि चोकसी को राहत दी जाए।