Connect with us

क्राइम

नैनीताल शेरवुड कालेज के प्रधानाचार्य संधू सहित दो कर्मियों को 2 साल की सजा, 50 हजार का जुर्माना

सीएन, नैनीताल। शहर के प्रतिष्ठित शेरवुड स्कूल के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू और कालेज के कर्मचारी रवि कुमार व सिस्टर पायल पॉल को नैनीताल सीजेएम कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनवाई है और तीनों दोषियों पर 50-50 हजार का जुर्माना लगाया है। हांलाकि सजा तीन साल से कम होने पर कोर्ट ने उसी वक्त तीनों दोषियों को जमानत दे दी है। आपको बता दें की इस केस के पैरवी कर रहे मुख्य वकील हरीश पाण्डे के जुनियर शंकर चौहान ने बताया कि 2014 में नेपाल के छात्र शान प्रजापति की स्कूल में तबियत खराब हो गई थी। नैनीताल में किसी अस्पताल और डाक्टर को दिखाने के बजाए स्कूल प्रबंधन ने बच्चे को दो दिनों तक बिमारी की हालत में स्कूल में ही रखा और दो दिन बाद हल्द्वानी बाम्बे अस्पताल में भर्ती किया तो उन्हौने हायर सेंटर भेज दिया। इस दौरान बच्चे की मौत हायर सेंटर रेफर करने से पहले ही मौत हो गई। इस मामले में मृतक छात्र की मां ने एफआईआर दर्ज की। जिसके बाद पूरे मामले की जांच हुई तो प्रधानाचार्य अमनदीप संघू वार्डन रवि कुमार सिस्टर पायल पाल दोषी पाए गये। आज दोषियों को कोर्ट में सजा सुनाई गई। जिसके बाद दोषी प्रधानाचार्य समेत अन्य को 2-2 साल की सजा सुनवाई गई है। जिला अदालत के वकील व इस केस में मृतक छात्र को न्याय दिलाने में जुटे हरीश चन्द्र पाण्डे ने कहा कि कोर्ट ने देर से ही भले लेकिन न्याय किया है। 2014 के बाद अब 2022 में तीनों को 2-2 साल की सजा हुई है और कोर्ट ने माना की स्कूल प्रबंधन और इन तीनों की लापरवाही के चलते बच्चे की मौत हुई है।अधिवक्ता हरीश चन्द्र पाण्डे ने कहा कि अगर तीन साल से सजा कम होती है तो उसमें न्यायालय जमानत दे देता है और 1 महिने का समय दोषियों के पास ऊपरी अदालत यानि जिला कोर्ट में इस फैसले को चुनौती देने के लिये है जिसमें भी उनके द्वारा विरोध किया जा रहा है। हालांकि इस मामले में कोर्ट रूम से लौट रहे प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।

Continue Reading
You may also like...

More in क्राइम

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING