क्राइम
जिला शासकीय अधिवक्ता से मारपीट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
सीएन, नैनीताल। जिला शासकीय अधिवक्ता से मारपीट करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनो के विरुद्ध विभिन्न धाराओं मैं मुकदमा दर्ज दर्ज कर जेल भेज दिया है। मामले में आरोपी ने भी शासकीय अधिवक्ता के विरुद्ध मुदकमा दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात जिला शासकीय अधिवक्ता सुशील शर्मा ने तहरीर सौप कर कहा है कि उनकी कार को एक अन्य कार ने सामने से टक्कर मार दी। जिसके बाद कार से कुछ युवक उतरे और उनके साथ मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगे तथा उन्होंने असलहा भी दिखाया। मारपीट में उनके नाक में चोट आ गई। जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपी अक्षय वर्मा उम्र 25 पुत्र राजेन्द्र सिंह वर्मा निवासी झूतिया, विकास चौधरी उम्र 35 पुत्र जगदीश चौधरी निवासी चौहान पाटा, रानीबाग व इंदर वर्मा उम्र 30 पुत्र शंकर लाल वर्मा निवासी चौहान पाटा, रानीबाग को गिरफ्तार कर लिया और तीनो आरोपितों के विरुद्ध धारा 279, 323, 504, 506, 307 व 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही आरोपित अक्षय वर्मा ने भी सुशील शर्मा के विरुद्ध मारपीट व धमकी देने की तहरीर सौपी है। जिस पर पुलिस ने सुशील के विरुद्ध धारा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसएसआई प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया सुशील शर्मा की तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर तीनो आरोपितों को न्यायालय पेश किया। जहॉ से तीनों को जेल भेज दिया है। अक्षय वर्मा से मिली तहरीर के अनुसार सुशील शर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जाँच की जा रही है।